Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी (BJP) का तीसरा संकल्प पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है।
‘केजरीवाल जैसा झूठा आदमी नहीं देखा’
इस मौके पर अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथ लिया। शाह ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में अरविंद केजरीवाल जैसा झूठा आदमी नहीं देखा। बीजेपी ने संकल्प पत्र के तीसरे पार्ट में दिल्लीवालों के लिए 50 हजार सरकारी नौकरी और दिल्ली में महाभारत कॉरिडोर बनाने का वादा किया गया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल से जवाब मांग रही है। वो ये कहकर आए थे कि हम हम गाड़ी नहीं लेंगे, बंगला नहीं लेंगे, सुरक्षा नहीं लेंगे, लेकिन अब दिल्ली की जनता उनसे जवाब मांग रही है। दिल्ली में बड़े-बड़े घोटाले हुए लेकिन हमने किसी शिक्षा मंत्री को घोटाला करते हुए नहीं देखा।
‘यमुना में नहीं तो महाकुंभ में डुबकी लगाओ’
उन्होंने कहा था कि 7 साल में यमुना को साफ कर दूंगा और दिल्ली वालों के सामने डुबकी लगाउंगा। मैं कहना चाहता हूं कि दिल्ली की जनता आपकी राह देख रही है कि आखिर आप यमुना में डुबकी कब लगाओगे। आप अगर यमुना में डुबकी नहीं लगा सकते हैं तो महाकुंभ में डुबकी लगा आइए।
HM Shri @AmitShah releases BJP Sankalp Patra for Delhi Assembly Elections in New Delhi.#BJPKeSankalp https://t.co/u58npRsQg9
— BJP (@BJP4India) January 25, 2025
संकल्प पत्र-3 में किए गए वायदे
अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार सत्ता में आती है तो दिल्ली की सील की गई दुकानों को 6 महीने के अंदर खोल दिया जाएगा। इसके अलावा 1700 अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक देंगे साथ ही निर्माण और बेचने का अधिकार दिया जाएगा।
- यमुना रिवर फ्रंट का विकास करेंगे।
- दिल्ली में पांच लाख रुपये तक का फ्री इलाज देंगे।
- आयुष्मान योजना का लाभ देंगे।
- युवाओं को 50 हजार सरकारी नौकरी देंगे।
- 13 हजार बसों को ई-बसों में बदलेंगे।
- रेहड़ी-पटरी वालों को हमारी सरकार आर्थिक मदद देगी।
- दुकानों को फ्री होल्ड करने का काम किया जाएगा।
- गिग श्रमिकों के लिए 5 लाख दुर्घटना बीमा दिया जाएगा। इनके बच्चों को छात्रवृति दी जाएगी।
- श्रमिकों को टूलकिट के लिए 10 हजार की सहायता, पंजीकृत श्रमिकों को लोन और दुर्घटना बीमा।