Wednesday, March 12, 2025
Homeदिल्लीDelhi Election Result : पीएम मोदी बोले- जनशक्ति सर्वोपरि, विकास की जीत...

Delhi Election Result : पीएम मोदी बोले- जनशक्ति सर्वोपरि, विकास की जीत हुई; अमित शाह का भी आया रिएक्शन

Delhi Election Result : दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार बनाने जा रही है। कार्यकर्ता और पार्टी समर्थक जीत का जश्न मना रहे हैं। इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्लीवासियों का आभार जताया है। वहीं वहीं नतीजों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, दिल्ली के दिल में मोदी हैं।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो।

उन्होंने कहा, मुझे अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा- दिल्ली के दिल में मोदी… दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को आप-दा मुक्त करने का काम किया है।दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है, जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेगा। यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरंभ है।

यह अहंकार और अराजकता की हार

उन्होंने कहा, दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है… यह अहंकार और अराजकता की हार है। यह ‘मोदी की गारंटी’ और मोदी जी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है।इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादे पूरे कर दिल्ली को विश्व की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular