Delhi Election Results : आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली की सत्ता से बाहर हो बाहर हो गई है। आप के संयोजक दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर BJP को जीत की बधाई दी है।
केजरीवाल ने कहा, ‘हम जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं. मैं भाजपा को इस जीत के लिए बधाई देता हूं. मुझे उम्मीद है कि वे उन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, जिसके साथ लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है। लोगों ने हमें जो 10 साल दिए, उसमें हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि के क्षेत्र में काम किया।
उन्होंने कहा, अब लोगों ने जो फैसला हमें दिया है, उसके साथ हम न केवल रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, बल्कि जनता की सेवा करते रहेंगे। मैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बहुत शानदार चुनाव लड़ने की बधाई देता हूं।
देखे- ये वीडियो
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 8, 2025