Delhi Education:दिल्ली के शिक्षा मॉडल में जल्द ही बड़े बदलाव होने वाले हैं जिसको लेकर सरकार की तैयारी शुरु हो चुकी है. स्कूल के आसपास के माहौल को बच्चों के लिए सुरक्षित बनाया जाये इसके लिए सेफ स्कूल गाइडलाइंस जारी हो सकती है. साथ ही साथ बच्चों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की भी व्यवस्था की जायेगी.
बच्चों में समाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित होगी (Delhi Education)
बुधवार 05 मार्च को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में शिक्षाविदों के साथ विकसित दिल्ली बजट को लेकर बैठक की. इस बैठक में शिक्षाविदों के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जुड़े कई सुझाव सामने आए. शिक्षाविदों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी राय रखते हुए कहा कि बच्चों को न केवल शैक्षणिक बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति भी जागरूक किया जाना चाहिए. वहीं सीबी मिश्रा ने यमुना सफाई अभियान और पार्कों को बेहतर बनाने के कार्यों में स्कूलों के बच्चों को शामिल करने का सुझाव दिया. सीबी मिश्रा ने कहा कि इससे बच्चों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित होगी और वे अपने शहर के विकास में योगदान दे सकेंगे.
दिल्ली की स्कूलों की सुरक्षा बनी चिंता का कारण
आए दिन दिल्ली के स्कूलों को धमकियां मिलती रहती है जो सरकार के लिए एक बड़ा चिंता का विषय बन गई है. बैठक में वरिष्ठ शिक्षाविद भरत अरोरा ने इसे एक बड़ा ही अहम मुद्दा बताते हुए कहा कि स्कूलों के आसपास के माहौल को सुरक्षित बनाने की बहुत आवश्यकता है. सेफ स्कूल गाइडलाइंस के अंतर्गत सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जाएगी, ताकि स्कूल परिसरों के आसपास असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके. इसके अतिरिक्त स्कूल प्रशासन और कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण देने का भी प्रस्ताव है, जिससे किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके.