Thursday, November 14, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवAAP सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED की छापेमारी, सिसोदिया बोले- मोदीजी...

AAP सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED की छापेमारी, सिसोदिया बोले- मोदीजी ने अपने तोता-मैना को फिर खुला छोड़ दिया

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर सोमवार सुबह ईडी छापेमारी कर रही है । जिसको लेकर आप पार्टी के सभी नेता भड़क उठे हैं ।

मनीष सिसोदिया ने इस खबर की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर लिखा – आज फिर मोदीजी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है। आज सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजीव अरोड़ा जी के घर ED वाले रेड कर रहे है। पिछले दो सालों मैं इन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर रेड कर लिया, मेरे घर रेड कर दिया, संजय सिंह के घर रेड दिया, सत्येंद्र जैन के घर रेड कर दिया… कहीं भी कुछ भी नहीं मिला। लेकिन पूरी शिद्दत से मोदीजी की एजेंसियाँ लगी हुई है एक के बाद एक फ़र्ज़ी केस बनाने मैं। आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए यह लोग किसी भी हद तक जाएँगे। लेकिन कोशिश कितनी भी कर ले, आम आदमी पार्टी वाले ना रुकेंगे, ना बिकेंगे, ना डरेंगे।

वहीं संजीव अरोड़ा ने ईडी की छापेमारी को लेकर कहा, ‘मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं, सर्च ऑपरेशन के कारण के बारे में पता नहीं हूं, एजेंसियों के साथ पूर्ण सहयोग करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि उनके सभी प्रश्नों का उत्तर दिया जाए.’

बता दें, संजीव अरोड़ा पंजाब से आप के राज्यसभा सांसद हैं। पंजाब विधानसभा में जीत के बाद आप ने 5 राज्यसभा सांसदों के नाम तय किए थे। इनमें राघव चड्ढा, हरभजन सिंह और अशोक मित्तल के साथ ही टेक्सटाइल बिजनेसमैन संजीव अरोड़ा का नाम भी शामिल था। अरोड़ा की गिनती लुधियाना के बड़े व्यापारियों में होती है। अरोड़ा कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट का संचालन करते हैं।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular