Wednesday, March 26, 2025
Homeदिल्लीDelhi Budget Session 2025: सीएम रेखा गुप्ता ने खीर खिलाकर अनोखे अंदाज...

Delhi Budget Session 2025: सीएम रेखा गुप्ता ने खीर खिलाकर अनोखे अंदाज में बजट सत्र की शुरुआत की

Delhi Budget Session 2025 : दिल्ली के बजट सत्र की शुरुआत सोमवार से हो गई हैं। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने नेताओं को खीर खिलाकर इस बजट सत्र की शुरुआत की है। यह बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। दिल्ली की सीएम बतौर वित्तमंत्री 25 मार्च को बजट पेश पेश करेंगी।

वहीं विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि विधानसभा 27 मार्च (गुरुवार) को प्रस्तावित बजट पर विचार-विमर्श करेगी और मतदान करेगी। विधानसभा 27 मार्च (गुरुवार) को बजट पर विचार-विमर्श करेगी और मतदान करेगी। सत्र 28 मार्च तक चलेगा, जिसके दौरान सदन विभिन्न विधायी कार्य करेगा।

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार का वित्त वर्ष 2025-26 का बजट महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा, बेहतर बुनियादी ढांचे, प्रदूषण नियंत्रण और जलनिकास पर केंद्रित होगा। हमने जनता से मिले हजारों सुझावों को इस बजट में शामिल करने की कोशिश की है।” उन्होंने बताया कि दिल्ली की जनता ने व्हाट्सएप और अन्य माध्यमों से करीब 3500 ईमेल और 6000 संदेश भेजकर अपने विचार साझा किए।

वहीं बजट के पहले  दिल्ली आम आदमी पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा है कि सत्ताधारी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘गारंटियों’ को पूरा न कर महिलाओं के साथ ‘विश्वासघात’ किया है. यह लोकतंत्र पर ‘ खुल्लम खुल्ला हमला’ है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular