Rohtak News : कर्नाटक डेयरी से आया प्रतिनिधिमंडल ने रोहतक आया है। उन्होंने शहर के वीटा मिल्क प्लांट का दौरा किया।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने यहां दूध पैकिंग के विषय पर वीटा प्लांट के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और व्यवस्थाओं को देखा।
इस बारे में वीटा प्लांट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चरण सिंह और अकाउंट्स इंचार्ज राजिंदर कुमार भाटिया ने बताया कि कर्नाटक डेयरी से आए प्रतिनिधि मंडल वीटा प्लांट की सभी मशीनरी और अत्याधुनिक उपकरणों से संतुष्ट हुए। उन्होंने कहा संभावना है कि जल्द प्लांट में नंदिनी ब्रांड की पैकिंग शुरू हो जाएगी।