D.El.Ed Result : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा कि डी.एल.एड. परीक्षा प्रवेश वर्ष-2023-2025 प्रथम वर्ष (नियमित) का परिणाम 8 फरवरी, 2025 को घोषित होगा।
सम्बन्धित छात्र-अध्यापक अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से देख सकते हैं। इस परीक्षा का संचालन अगस्त/सितम्बर/अक्तूबर-2024 में करवाया गया था।
उन्होंने आगे बताया कि छात्र-अध्यापकों की Performance sheets शिक्षण संस्थाओं की लॉगिन आईडी पर भेजी जाएगी। इस परीक्षा में रि-अपीयर रहे छात्र-अध्यापकों के आगामी परीक्षा फरवरी/मार्च-2025 हेतु आवेदन-पत्र 09 फरवरी से 14 फरवरी, 2025 तक सम्बन्धित संस्था की लॉगिन आईडी के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाएगें। सभी सम्बन्धित संस्थाएं निर्धारित तिथियों में ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करना सुनिश्चित करें, इसके उपरान्त आवेदन का अवसर नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा परिणाम में रि-अपीयर रहे छात्र-अध्यापकों की परीक्षा फरवरी/मार्च-2025 में संचालित करवाई जानी है। रि-अपीयर परीक्षा के लिए शुल्क 800/- रूपये प्रति विषय है, एक से अधिक विषयों में रि-अपीयर है तो परीक्षा शुल्क प्रति विषय 200/- रूपये अतिरिक्त देय होगा व अधिकतम परीक्षा शुल्क 2000/- रूपये प्रति छात्र-अध्यापक होगा। सम्बन्धित शिक्षण संस्थान 09 फरवरी से 14 फरवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने आगे बताया कि इस परीक्षा परिणाम के आधार पर जो छात्र-अध्यापक अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जाँच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।