Sunday, April 20, 2025
HomeदेशDELED Exam 2025 : हरियाणा बोर्ड ने डीएलएड की परीक्षा तिथि में...

DELED Exam 2025 : हरियाणा बोर्ड ने डीएलएड की परीक्षा तिथि में किया बदलाव

DELED Exam 2025 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा बताया कि डी०एल०एड० प्रथम व द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर) परीक्षा फरवरी/मार्च-2025 के तिथि-पत्र में कुछ संशोधन किया गया है।

बोर्ड सचिव ने पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 के मध्यनजर शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 फरवरी, 2025 को आयोजित करवाई जाने वाली डी०एल०एड० की DE-101 Childhood and Development of Children विषय की परीक्षा अब 22 मार्च, 2025 को तथा 28 फरवरी, 2025 को आयोजित करवाई जाने वाली DE-201 Cognition, Learning and The Socio-Cultural Context विषय की परीक्षा अब 24 मार्च, 2025 को संचालित करवाई जाएगी।

इस संदर्भ में सार्वजनिक सूचना बोर्ड की अधिकारिक वेबसाbट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दी गई है। शेष परीक्षाओं की तिथियां यथावत् रहेंगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular