Thursday, September 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकदीपेन्द्र हुड्डा बोले - बीजेपी के इशारे पर वोट काटू पार्टियां व...

दीपेन्द्र हुड्डा बोले – बीजेपी के इशारे पर वोट काटू पार्टियां व आजाद उम्मीदवार मैदान में उतरे, मतदाता रहें सावधान

रोहतक सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने मंगलवार को महम विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बलराम दाँगी के पक्ष में तूफ़ानी चुनाव प्रचार कर वोट अपील की। उन्होंने गाँव फरमाणा खास, सैमाण, भैणी सुरजन, भैणी चंद्रपाल आदि इलाकों में जनसभा कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने लोगों को बीजेपी की साजिशों से सावधान करते हुए कहा कि इस चुनाव में बीजेपी के इशारे पर वोट काटू पार्टियां व आजाद उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। बीजेपी ने इनेलो, जेजेपी, हलोपा समेत आजाद उम्मेदवारों से वोट काटू के रूप में समझौता कर लिया है और इन्हें अपनी बी-टीम बनाकर हरियाणा की जनता को फिर से धोखा देने की साजिश रची है। बीजेपी जनभावना का सौदा करने वाली पार्टी है।

उन्होंने कहा कि गत लोकसभा चुनाव में जेजेपी और इनेलो का मुकाबला नोटा से था और ये दोनों पार्टियां नोटा से भी हार गई। इस बार हरियाणा में कांग्रेस का मुकाबला बीजेपी से है। जेजेपी, इनेलो व आजाद उम्मीदवारों का मुकाबला नोटा से होगा। अगर बीजेपी को सत्ता से बाहर करना है तो कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताएं, आजाद या अन्य दलों के प्रत्याशियों का कोई भरोसा नहीं कि चुनाव के बाद वे कहाँ जाएंगे।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जो हरियाणा 2014 तक प्रति व्यक्ति आय, निवेश, गरीबों के कल्याण की योजनाओं में, किसान की हितकारी योजनाओं में नंबर 1 पर आता था और खुशहाली की तरफ जा रहा था। उस हरियाणा को बीजेपी-जेजेपी ने बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार, नशे में नंबर 1 पर पहुंचा दिया। 10 साल में बीजेपी सरकार ने प्रदेश को विकास की पटरी से उतार दिया। आज सड़कों में गड्ढे नहीं सड़कों में जोहड़ दिख रहे हैं, केवल होर्डिंग लगाने से विकास नहीं होता। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार में तो रिकार्ड बनाया ही, लोगों का अपमान करने और अहंकार में भी रिकार्ड बनाया है। ऐसा कोई वर्ग नहीं बचा जिसे इस सरकार ने अपमानित न किया हो। 1 साल से ज्यादा समय तक किसान धरने पर बैठे रहे, मनरेगा मजदूर, खिलाड़ी, चौकीदार, कर्मचारी, सरपंच, महिलाएं, आशा वर्कर, बुजुर्ग और बच्चों तक को इस सरकार के खिलाफ सड़कों पर धरना देना पड़ा। भाजपा-जजपा ने सबसे बड़ा धोखा प्रदेश के बुजुर्गों को दिया है, इनका गठबंधन 5100 रुपये पेंशन पर नहीं बल्कि हरियाणा में लूट की छूट पर हुआ था।

 

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6000 रुपया महीना बुढ़ापा पेंशन, हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं के लिए 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम, 25 लाख रुपये तक का इलाज सरकारी खर्च पर देंगे। किसानों को MSP व सर्वाधिक भाव की गारंटी, खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर योग्य हरियाणवी युवाओं की समयबद्ध भर्ती, गरीब परिवारों को 100 गज के मुफ़्त प्लॉट व 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे का मकान, पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर आय सीमा को बढ़ाकर 10 लाख करेंगे, सफाई कर्मचारी, ग्रामीण चौकीदार, मनरेगा मेट को पक्का करेंगे। खिलाड़ियों के लिए ‘पदक लाओ पद पाओ’ नीति दोबारा लागू होगी, जातिगत जनगणना कराएंगे, जनविरोधी पोर्टलों से मुक्ति, नशा मुक्त व अपराध मुक्त हरियाणा बनाकर विकास, निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य में हरियाणा को नंबर 1 बनाएंगे।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular