Monday, November 25, 2024
HomeहरियाणारोहतकBJP उम्मीदवारों के विरोध पर बोले दीपेंद्र हुड्‌डा, 'गरिमा का उल्लंघन न...

BJP उम्मीदवारों के विरोध पर बोले दीपेंद्र हुड्‌डा, ‘गरिमा का उल्लंघन न करें, वोट की चोट से हिसाब चुकता करें’

भाजपा-जजपा नेताओं का गांव में एंट्री बैन कर विरोध करना गलत, वोट की चोट से हिसाब चुकता करें, कलानौर मार्केट में लोगों के बीच पहुंचे राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा बोले

रोहतक। BJP उम्मीदवारों का हरियाणा में कई जगह पर विरोध हो चुका है। राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनावी माहौल में जनता से किसी भी तरह के टकराव से बचने की अपील की। वह बुधवार को कलानौर मार्केट में ‘घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस’ अभियान के तहत लोगों से मिलने पहुंचे थे।

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश से भाजपा और जजपा नेताओं के विरोध की खबरें आ रही हैं। सत्ता के अहंकार में किसान, कर्मचारी, सफाई कर्मी, मजदूर, सरपंच व अध्यापकों समेत हर वर्ग पर लाठियां बरसाने वाली भाजपा और जजपा की कई गांव में एंट्री बैन कर दी गई है। इसके चलते कई क्षेत्रों में तनावपूर्ण माहौल पैदा हो जाता है। जनता को इस स्थिति से बचना चाहिए, क्योंकि भाईचारा बिगाड़ने की सियासत करने वाले इस तनावपूर्ण माहौल का लाभ उठा सकते हैं।

जनता को किसी की गांव में एंट्री बैन करने के बजाय, वोट की चोट से हिसाव चुकता करना चाहिए। वोट की चोट सरकार की बरसाई गई लाठियों की चोट से गहरा घाव करती है। इसका दर्द पांच साल तक नहीं जाता है। बीजेपी खुद के लिए 400 पार का खोखला दावा कर रही है, जबकि कांग्रेस लोगों के लिए मेट्रो को रोहतक पार लाने की बात कह रही है।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी नेताओं की गांवों में एंट्री रोकने की बजाए, जनता को वोट की ताकत से उनको लोकसभा में एंट्री करने से रोकना चाहिए। क्योंकि जनता के पास लोकतंत्र का सबसे बड़ा हथियार है वोट। हुड्डा ने कहा कि पार्टी के नेताओं ने भाजपा से गठबंधन करके मतदाता से विश्वासघात किया था। ऐसे में पार्टी का टूटना तय था।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular