Rohtak News : रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में पंजाबी कल्याण बोर्ड के गठन का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार बनने पर प्राथमिकता के आधार पर यह कार्य करेंगे और बोर्ड के अध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा। दरअसल, दीपेंद्र हुड्डा के लिए वोट मांगने पहुंचे वरिष्ठ नेता सुभाष बतरा ने चुनावी सभा में यह प्रस्ताव रखा। विधायक भारत भूषण बतरा ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया।
सुभाष बतरा ने कहा कि भारत-पाकिस्तान बंटवारे के वक्त बड़ी तादाद में लोग पाकिस्तान से विस्थापित होकर भारत आए थे। इसमें पंजाबी खत्री के साथ कई ओबीसी और एससी समाज के लोग भी शामिल थे, जिन्हें विस्थापन का दंश झेलना पड़ा था। उनमें से बड़ी तादाद ऐसे लोग हैं, जो आज भी निर्धनता में जीवन यापन कर रहे हैं। क्योंकि अपना सबकुछ छोड़कर यहां आए कई लोगों को गुजर-बसर के संसाधन प्राप्त नहीं हो पाए। उन्हें ना जमीन का अधिकार मिला और ना ही उचित रोजगार प्राप्त हुआ। ऐसे वंचित वर्गों का कल्याण करने के लिए पंजाबी कल्याण बोर्ड का गठन होना चाहिए।
दीपेंद्र हुड्डा ने भी सुभाष बतरा के इस प्रस्ताव की सराहना की और स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह कार्य बहुत पहले हो जाना चाहिए था। लेकिन अब इसमें और देरी नहीं होनी चाहिए। हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य को किया जाएगा।