Saif Ali Khan Attack News: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार देर रात उनके ही घर में चाकू से हमला किया गया। इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। खबरों की मानें तो सैफ का ऑपरेशन हो गया है। कॉस्मैटिक सर्जरी भी हो रही है।
ऑपरेशन में सैफ के घाव से तीन इंच की नुकीली चीज भी निकाली गई है। खबरों की मानें तो स्क्वायड डॉग को सैफ अली खान के अपॉर्टमेंट में जांच के लिए लाया गया है।
रात 2:30 बजे हुआ हमला
वहीं, बांद्रा पुलिस ने घटना के वक्त और उससे पहले की CCTV फुटेज खंगाली है, जिसमें कोई भी संदिग्ध घर में घुसता हुआ नहीं दिखा है। मामले में 3 संदग्धों को हसारत में लिया गया है। घटना गुरुवार देर रात करीब 2:30 बजे की है, जब एक्टर अपने परिवार के लोगों के साथ घर में सो रहे थे। पुलिस ने कहा कि घर में रहने वालों के जागने और शोर मचने के बाद लुटेरा हमलाकर मौके से भाग गया।
सैफ की गर्दन के पीछे घहरी तोट
लीलावती ने पुष्टि की है कि सैफ अली खान की सर्जरी अभी चल रही है। इस हमले में सैफ अली उसकी चोटें आई हैं। उनके गर्दन के पीछे 10 सेंटीमीटर और बाएं हाथ पर कट के निशान है। उनकी पीठ में कोई वस्तु घुसी हुई है, जो गंभीर है।
पुलिस ने मामले में लूट और हमले की धाराओं में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है। अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। एक सीनियर आईपीएस (IPS) अधिकारी ने घटना की पुष्टि की और कहा कि सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सैफ अली खान फिलहाल OT में हैं।