रोहतक: गांव सैम्पल में एक किसान पर लाठी-डंडे और बर्फ तोड़ने के सुए से हमला करने का मामला सामने आया है। हमला उस समय हुआ जब किसान खेत से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान कुछ कार सवार युवकों ने रास्ते में उसे पकड़ लिया और उस पर हमला कर दिया। हमले में किसान बुरी तरह घायल हो गया और मौके पर ही बेहोश हो गया था।गंभीर हालत में पीड़ित किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार सवार युवकों ने की मारपीट
गांव सैम्पल निवासी नरेंद्र ने कलानौर थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने बताया कि वो खेतीबाड़ी करता है। 12 जनवरी को वो अपने दोस्त सोमबीर के साथ अपने खेत से गांव आ रहा था। सोमबीर ने उसे अपने घर के पास गाड़ी से उतार दिया और वो चला गया।
जिसके बाद वो पैदल ही अपने घर की तरफ आ रहा था। तभी एक गाड़ी में तीन युवक आए और उनहोंने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उस पर लाठी-डंडे और बर्फ तोड़ने वाले सुए से हमला कर दिया। आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की जिसके कारण वो बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपी बेहोशी की हालत में घायल नरेंद्र को छोड़कर मौके से फरार हो गए।
तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए और फिर सड़क पर घायल पड़े किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर मोखरा निवासी रविंद्र, शुभम और गांव सैम्पल निवासी अमन के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। नरेंद्र ने कहा कि आरोपी का उसके चाचा के लड़के के साथ झगड़ा हुआ था, शायद उसी रंजिश में ये हमला किया गया है।