Sunday, January 26, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक जेएलएन में डूबे युवक का शव मिला, झज्जर में पुलिया के...

रोहतक जेएलएन में डूबे युवक का शव मिला, झज्जर में पुलिया के पास पड़ा था

झज्जर। रोहतक जेएलएन नहर में डूबे युवक का शव मिल गया है। झज्जर जिले के दूबलधन गांव से गुजर रही जेएलएन नहर में युवक का शव पुलिया पर पड़ा मिला है। शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा झज्जर पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया है। उसकी शिनाख्त रोहतक निवासी 18 वर्षीय रवि पुत्र रूप सिंह निवासी कबीर कालोनी रोहतक के रूप में हुई है। उसने दसवीं की परीक्षा पास की हुई थी और फिलहाल इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। एक छोटा भाई और दो बहनें हैं।

शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जांच अधिकारी रणबीर ने बताया कि रविवार की दोपहर पुलिस को रवि के डूबने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए गोताखोर की टीम को बुलाकर सर्च अभियान भी चलाया। लेकिन उसका शव बरामद नहीं हो पाया।

मंगलवार देर शाम उसका शव दुबलधन पुलिया के नजदीक जेएलएन नहर से बरामद हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। बुधवार को पिता रूप सिंह के बयान पर इत्फाकिया कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular