Monday, May 19, 2025
Homeहरियाणासोनीपत में 8 साल के बच्चे का शव तालाब में मिला, हत्या...

सोनीपत में 8 साल के बच्चे का शव तालाब में मिला, हत्या की आशंका

Sonipat News : सोनीपत के खरखौदा में उसे समय सनसनी फैल गई जब बस स्टैंड के नजदीक तालाब में  8 साल के बच्चे का शव तैरता हुआ मिला। मृतक की पहचान कार्तिक निवासी खरखौदा के रूप के हुई। वहीं सूचना मिलते ही  पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई। परिजन हत्या की आशंका जता रहे है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोनीपत के खरखौदा थाना क्षेत्र के रहने वाले संदीप कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके नाबालिग लड़के कार्तिक का किसी ने अपहरण कर लिया है। इस शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन रविवार को कार्तिक का शव बस स्टैंड के पास तालाब में तैरता हुआ मिला। सूचना मिलते ही सोनीपत खरखौदा थाना पुलिस और कार्तिक के परिजन भी मौके पर पहुंचे तो शव निर्वस्त्र हालात में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया दिया गया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि खरखौदा में बस स्टैंड के नजदीक तालाब में नाबालिग लड़के कार्तिक का शव मिला है। मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular