Thursday, December 26, 2024
Homeदेशरोहतक: व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, पास में मिली शराब की...

रोहतक: व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, पास में मिली शराब की बोतलें, नहीं हुई शिनाख्त

रोहतक: मंगलवार को झज्जर रोड स्थित रुपैया चौक के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के पास शराब की बोतल भी पड़ी मिली। मामले की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी गई।

पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच में मौत का कारण अत्याधिक ठंड या शराब का ज्यादा सेवन लग रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम के बाद ही सच सामने आएगा। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

शिवाजी कॉलोनी थाने के जांच अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी की रुपैया चौक के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। जिसके बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान शव के पास शराब की खाली बोतल और पानी की बोतल पड़ी मिली।

पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष लग रही है। हालांकि, मृतक के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है जिसकी वजह से अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। आसपास के थानों में सूचना दे दी गई है और इलाके के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular