Saturday, November 15, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में स्वच्छता जांचने निकले डीसी, कहा- नगर की सुंदरता बढ़ाने के...

रोहतक में स्वच्छता जांचने निकले डीसी, कहा- नगर की सुंदरता बढ़ाने के लिए समाप्त किए जाएंगे सेकेंडरी प्वाइंट

रोहतक  : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा है कि जन भागीदारिता से रोहतक नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सकता है। स्वच्छता को लेकर उपायुक्त सचिन गुप्ता ने आज प्रात: नगर के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया। स्वच्छता एवं सुंदरता को लेकर मौके पर ही नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किये है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि अपने नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस संदर्भ में नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है।

सचिन गुप्ता ने कहा कि लगभग दो महीने पहले नगर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई थी। आज किए गए औचक निरीक्षण में इस अभियान के सकारात्मक परिणाम दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी स्वच्छता के क्षेत्र में अभी और कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और सुंदरता को लेकर लगभग एक दर्जन एचसीएस अधिकारियों की अलग-अलग वार्डों में ड्यूटियां लगाई गई हैं। ये सभी अधिकारी भी निरंतर अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे हैं, जो कमियां पाई जा रही है, उन्हें दुरुस्त करने का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई को लेकर नगर निगम ने नया टेंडर जारी किया है। नई गाडिय़ां भी कचरा उठाने में लगाई गई है।

उपायुक्त ने नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि वे कचरा नगर निगम की गाडिय़ों में ही डालें ताकि कचरे का साइंटिफिक तरीके से निपटान किया जा सके। उन्होंने कहा कि नागरिकों की जरूरत के अनुसार कचरा उठाने वाली गाडिय़ों का समय भी बदला जा सकता है। सचिन गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि कचरे के सेकेंडरी पॉइंट्स समाप्त किया जा सके और यह तभी संभव होगा जब लोग कचरा इधर-उधर ने डालकर केवल गाडिय़ों में डालेंगे। उन्होंने लोगों से यह भी आग्रह किया कि वे कचरे को न जलाएं, क्योंकि इससे प्रदूषण फैलता है।

अतिक्रमण हटाओ अभियान में दुकानदारों को सहयोग देना होगा

सचिन गुप्ता ने प्रात: अंबेडकर चौक, सोनीपत स्टैंड, मानसरोवर पार्क, मॉडल टाउन, राजीव गांधी चौक, सर्किट हाउस रोड, रुपया चौक, झज्जर रोड, झज्जर चुंगी, सर्कुलर रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करके स्वच्छता अभियान का जायजा लिया। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया। बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान में दुकानदारों को सहयोग देना होगा। उन्होंने कहा कि दुकानदारों की भलाई के लिए ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने से बाजार खुले हो जाएंगे। इससे बाजारों में आवागमन और बढ़ेगा। इसके साथ ही दुकानदारों की सेल भी बढ़ेगी और बाजार सुंदर भी नजर आएंगे।

RELATED NEWS

Most Popular