रोहतक : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बरसाती जल निकासी के डिस्पोजलों के साथ जुड़ने वाली सभी ड्रेनों की सफाई करने के निर्देश दिए हैं ताकि बरसात के पानी की हाथों-हाथ निकासी की जा सके।
उपायुक्त मंगलवार को अधिकारियों के साथ बाढ़ बचाव कार्य को लेकर बरसाती पानी निष्कासन केंद्रों और जिला की विभिन्न ड्रेनों का निरीक्षण कर रहे थे।
तुरंत प्रभाव से बिजली के अवैध कनेक्शन हटाए जाए
बाढ़ बचाव कार्यों का निरीक्षण करने के दौरान उपायुक्त खड़गटा ने अवैध कनेक्शन को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को लताड़ भी लगाई। सब्जी मंडी केस में कुछ लोगों ने झुग्गियां डाल रखी है। इस पर उपायुक्त ने कहा कि इन झुगियों से तुरंत प्रभाव से बिजली के अवैध कनेक्शन हटाए जाए और झुग्गियों को भी हटाने के निर्देश दिए गए। जींद बाईपास पर अवैध रूप से बनाए गए मकानों को लेकर भी उपायुक्त ने गहरी नाराजगी जताई।
24 घंटे के भीतर अवैध रूप से लगाए गए बिजली के खंभों को हटाया
उन्होंने मौके पर ही डीएसपी को निर्देश दिए की इस बात की जांच की जाए की बिजली विभाग के किस अधिकारी के समय के दौरान हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की भूमि पर बिना अनुमति के बिजली के पोल लगाए गए हैं। इन पोल के माध्यम से ही अवैध रूप से बनाए गए मकानों को बिजली के कनेक्शन दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जांच के बाद जिस भी अधिकारी अथवा कर्मचारी का नाम सामने आएगा उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की 24 घंटे के भीतर अवैध रूप से लगाए गए बिजली के खंभों को हटाया जाए।
बरसात के दौरान डिस्पोजलों को करें निर्बाध बिजली आपूर्ति
उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रमुख डिस्पोजलों को बिजली लाइन के स्वतंत्र फीडर के साथ जोड़ा जाए ताकि डिस्पोजल लगातार निर्बाध गति से काम करते रहे। इसके साथ ही उन्होंने यह निर्देश दिए कि संबंधित विभाग डिस्पोजल केंद्रों पर जनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था करें। उन्होंने डिस्पोजल केंद्रों पर स्थापित की गई मोटर व जनरेटर की क्षमताओं के बारे में भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। अप्पू घर डिस्पोजल केंद्र का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने कहा कि छोटू राम पार्क क्षेत्र से बरसात के पानी की निकासी करने में अप्पू घर का डिस्पोजल बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने पप्पू घर डिस्पोजल केंद्र के साथ वाले जोहड़ में 15 मई तक मोटर व पाइप लाइन स्थापित करने के निर्देश दिए।
नगर की जल निकासी अप्पू घर, हुडा कॉम्प्लेक्स व हरिजन बस्ती का डिस्पोजल अहम
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि अप्पू घर डिस्पोजल से पानी शीला बाईपास पर एचएसवीपी की ड्रेन में जाता है। इसके बाद यह पानी आईजी निवास के साथ वाली ड्रेन से होता हुआ कन्हेली ड्रेन में और उसके उपरांत ड्रेन नंबर 8 में जाकर गिरता है। इसके उपरांत उपायुक्त स्थानीय हुडा कॉम्प्लेक्स स्थित व पुराना बस स्टैंड के समीप वाली बस्ती के डिस्पोजल केंद्रों का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कहा कि नगर के बरसाती पानी की निकासी के लिए अप्पू घर, हुड्डा कंपलेक्स व पुराना बस स्टैंड के समीप बनाए गए डिस्पोजल बहुत ही अहम है। उन्होंने कहा कि इन तीनों डिस्पोजल पर निर्बाध बिजली आपूर्ति और जनरेटर व मोटरों की मजबूत व्यवस्था होनी चाहिए ।
बस स्टैंड के समीप में डिस्पोजल का निरीक्षण किया
उपायुक्त ने इसके उपरांत पुराना बस स्टैंड के समीप में डिस्पोजल का निरीक्षण किया। डिस्पोजल के साथ से गुजर रही ड्रेन का भी निरीक्षण किया और साफ-सफाई के बारे में मौके पर यह दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने पीर बोहदी डिस्पोजल का निरीक्षण करने के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि टीबी अस्पताल के समीप से नाला बनाने के कार्य में तेजी लाई जाए। इसके उपरांत उन्होंने जसिया आउटफाल ड्रेन नंबर 8, गांव सुंदरपुर में बनाए जा रहे पंप हाउस, लाखन माजरा ड्रेन आरडी 29000, लाखनमाजरा ड्रेन आरडी 6500, महम डे्रन आरडी 30000, महम ड्रेन आरडी 50 पंप हाउस ड्रेन नंबर 8 का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है।
उपायुक्त ने बताया कि गांव सुंदरपुर में बनाए जा रहे पंप हाउस के निर्माण पर लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत आएगी। पंप हाउस में टू वे सिस्टम होगा। जब ड्रेन नंबर 8 में पानी का लेवल जसिया ड्रेन से कम होगा तो प्राकृतिक बहाव से पानी ड्रेन नंबर 8 में जाता रहेगा। बरसात के दिनों में ड्रेन नंबर 8 में पानी की अधिकता होने की वजह से जसिया ड्रेन में बैक फ्लो हो जाता है। इस पंप हाउस के निर्माण होने पर बैकफ्लो की स्थिति में प्राकृतिक भाव के लिए जो गेट बनाए गए हैं उन्हें बंद कर दिया जाएगा और लिफ्ट करके पानी को ड्रेन नंबर 8 में डाल दिया जाएगा।
खुली हुई ड्रेन को कवर किया जाए
काहनौर सब ड्रेन का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिए की खुली हुई ड्रेन को कवर किया जाए। उन्होंने काहनौर स्थित आरडी जीरो आउटफाल महम ड्रेन एट आरडी 177550 राइट ऑफ ड्रेन नंबर 8 का भी निरीक्षण किया। इसी स्थान पर बनाए गए पंप हाउस आरडी 50 का भी निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, महम के एसडीएम दलबीर फोगाट, डीएसपी रवि खुंडिया, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता बलराज सिंह चौहान, कार्यकारी अभियंता अरुण मुंजाल, कार्यकारी अभियंता मैकेनिक राजेश भारद्वाज, एसडीओ सिविल उदय भान सांगवान, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ अनिल कुमार, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा व तहसीलदार राजेश कुमार मौजूद थे।