गरिमा टाइम्स न्यूज .रोहतक। जिले में अभी तक डेंगू का आंकड़ा 77 तक पहुंच चुका है। लेकिन ज्यादातर कॉलोनियों में अभी तक फोगिंग ने होने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। यहीं नहीं शिकायत के बाद भी फोगिंग नहीं की जा रही है। जबकि विभाग का यह भी कहना है कि पिछले वर्ष की भांति अब की बार डेंगू के केसों में घटोतरी हुई है।
जनता कॉलोनी में डेंगू का केस मिलने के बाद भी वहां फोगिंग नहीं हो पाई है। ऐसे में कॉलोनी के लोग फोगिंग के लिए गुहार तक लगा चुके है। लेकिन विभाग का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। ऐसे में रोजाना मच्छर पनप रहे है। रात के समय लोगों को परेशान कर रहे है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की मानें तो टीम शहर व गांव के इलाकों में जाकर लार्वा मिलने पर उन्हें नष्ट कर रही है। टीमें टायर, गमलों व कबाड़ आदि की विशेष साफ-सफाई करने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है, क्योंकि लार्वा यहीं से मिलते हैं।
हमने यहां फॉगिंग होते हुए नहीं देखा है। स्वास्थ्य विभाग की कौन सी टीम यहां आई है। लार्वा नष्ट किया है। हमने देखा नहीं है। इस कॉलोनी में वैसे भी किसी विभाग का ध्यान नहीं जाता है।-रामकुमार, निवासी
साफ-साफाई या फॉगिंग आदि कार्य इस इलाके में अबतक नहीं हुआ है। हो सकता है किसी अन्य इलाके में हुआ हो। जनता कॉलोनी के मुख्य भाग में तो नहीं हुआ है। हो तो अच्छा है, क्योंकि मच्छर इलाके में बहुत हो गए हैं। -जयपाल, निवासी
यह इलाका विकास से दूर है। यहां पर हर काम देरी से होती है। हो सकता है यहां फॉगिंग भी कराई जाए। लेकिन अभी तक फॉगिंग हुई नहीं है। हम स्वयं घरों में साफ-सफाई का ख्याल रखते हैं लेकिन सभी करें तभी डेंगू मलेरिया से निजात मिल सकती है। -मंजीत, निवासी
मच्छरजनित बीमारियां डेंगू, मलेरिया आदि को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जागरूक होने इससे निजात पाया जा सकता है। बुखार होने पर सिर्फ और सिर्फ विशेषज्ञ चिकित्सक से ही परामर्श लें। चिकित्सक की लिखी दवा ही बाजार से खरीदें। किसी राय के अनुसार दवा न लें। -डॉ. रमेश चंद्र, सिविल सर्जन