Sunday, January 18, 2026
Homeहरियाणारोहतकदादरी के युवक की रोहतक में हत्या, शिखर वाला चौक पर पड़ा...

दादरी के युवक की रोहतक में हत्या, शिखर वाला चौक पर पड़ा मिला शव

Rohtak News : दादरी के युवक की रोहतक में हत्या में गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। उसका शव शनिवार सुबह शिखर वाला चौक पर पड़ा मिला। वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, दादरी निवासी 38 वर्षीय नवीन ड्राइवरी करता था। वह शुक्रवार रात को दोस्तों के साथ रोहतक आया था। बताया जा रहा है कि दोस्तों के साथ शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद दोस्त ने गाड़ी से कुचल कर उसकी हत्या कर दी। उसका शव शनिवार सुबह सेक्टर-22 के पास जेल रोड पर शिखर वाला चौक पड़ा मिला।

लोगों की सूचना पर शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और जरूरी साक्ष्य जुटाए। मृतक की पहचान दादरी के रहने वाले नवीन के रूप हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

RELATED NEWS

Most Popular