Wednesday, January 14, 2026
Homeदुनियासाइप्रस सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च सम्मान से नवाजा

साइप्रस सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च सम्मान से नवाजा

साइप्रस (Cyprus) की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को सर्वोच्च सम्मान (ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III) से नवाजा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यह सम्मान, केवल मेरा, सम्मान नहीं है। यह 140 करोड़ भारत वासियों का सम्मान है। उनके सामर्थ्य और आकांक्षाओं का ये सम्मान है। ये हमारे देश के सांस्कृतिक भाईचारे और ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की विचारधारा का सम्मान है। मैं यह अवॉर्ड, भारत और साइप्रस के मैत्रीपूर्ण संबंधों को, हमारे साझा मूल्यों, और हमारी पारस्परिक समझ को समर्पित करता हूँ। सभी भारतीयों की ओर से, मैं इस सम्मान को अत्यंत विनम्रता और कृतज्ञता से स्वीकार करता हूँ। यह अवार्ड शांति, सुरक्षा, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता और हमारे लोगों की समृद्धि के लिये हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

RELATED NEWS

Most Popular