Friday, March 21, 2025
Homeहरियाणारोहतकनशा मुक्त हरियाणा का संदेश देगी साइक्लोथॉन रैली, 13 अप्रैल को रोहतक...

नशा मुक्त हरियाणा का संदेश देगी साइक्लोथॉन रैली, 13 अप्रैल को रोहतक पहुंचेगी

रोहतक  : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा है कि नशा मुक्त हरियाणा को लेकर आयोजित की जाने वाली साइकिल रैली का रोहतक जिला में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। उपायुक्त शुक्रवर को लघु सचिवालय के वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में प्रस्तावित साइक्लोथॉन को लेकर आयोजित वीडियो कांफ्रेंस के उपरांत अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर रहे थे।

वीडियो कांफ्रेंस में साइकिल रैली को लेकर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता व हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं मुख्यमंत्री के ओएसडी पंकज नैन ने साइकिल रैली को लेकर विस्तार से रूपरेखा प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी 5 अप्रैल को हिसार से साइक्लोथॉन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह साइकिल रैली प्रदेश के सभी जिलों से होकर गुजरेगी और इस दौरान जन-जन को नशा मुक्त हरियाणा का संदेश दिया जाएगा। यह साइक्लोथॉन रैली 13 अप्रैल को रोहतक पहुंचेगी तथा 14 अप्रैल को रोहतक से सोनीपत के लिए रवाना होगी। यह साइक्लोथॉन रैली 27 अप्रैल को सिरसा के डबवाली में संपन्न होगी। उन्होंने विभिन्न गैर सरकारी संगठनों से इस साइकिल रैली में बढ़-चढक़र भाग लेने का आह्वान किया है।

उपायुक्त ने कहा कि इस साइकिल रैली के माध्यम से प्रदेश भर में लगभग 50 लाख लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि साइकिल रैली में पुलिस विभाग की कोर टीम चलेगी। इस टीम में 200 सदस्य होंगे। अलग-अलग क्षेत्र में टीम के सदस्यों के साथ स्थानीय लोग ग्रुप शामिल होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि रोहतक जिला में साइक्लोथॉन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग विभागों के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि नशा संपूर्ण समाज के लिए एक बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि नशे की समाप्ति के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आकर प्रयास करना।

उपायुक्त  ने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश के युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह साइक्लोथॉन आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति की इस मुहिम में सरकार का सहयोग करते हुए जिला के हरेक व्यक्ति को एकजुट होकर लोगों को जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि मादक द्रव्यों के सेवन से निपटने के लिए राज्य सरकार भी पूर्णतया प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर नगराधीश अंकित कुमार व जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक सहित पुलिस विभाग के अधिकारी व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular