Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणासाइबर ठगों ने मनी लांड्रिंग का डर दिखाकर डॉक्टर से ठगे रुपये,...

साइबर ठगों ने मनी लांड्रिंग का डर दिखाकर डॉक्टर से ठगे रुपये, पढ़ें-पूरा मामला

यमुनानगर। साइबर ठगों ने मनी लांड्रिंग का डर दिखाकर कमला नगर निवासी डॉक्टर धनेजय कपूर से दो लाख 98 हजार रुपये ठग लिए। डॉक्टर धनेजय कपूर ने छोटी लाइन पर अपना क्लीनिक बनाया हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डॉक्टर धनेजय कपूर ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 18 जून को उसके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया। आरोपी ने उसे कहा कि वह टेलीफोन डिपार्टमेंट दिल्ली से बोल रहा है। उसका मोबाइल नंबर दो घंटे में आपका फोन नंबर बंद हो जाएगा। जब उसने इसका कारण पूछा तो आरोपी ने बताया कि उसका यह मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है। इसी आधार कार्ड पर लखनऊ में एक दूसरा मोबाइल नंबर अलॉट हुआ है। वह मोबाइल नंबर फ्रॉड करने में इस्तेमाल हो रहा है। इसलिए आपका मोबाइल नंबर बंद किया जाएगा। आरोपी ने उसे लखनऊ पुलिस को शिकायत दर्ज करवाने के लिए कहा।

आरोपी ने उसे अपनी बातों में उलझा कर उत्तर प्रदेश पुलिस का मोबाइल नंबर दिया। इसके बाद उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिये वीडियो कॉल आई। वीडियो कॉल करने वाला व्यक्ति उसके सामने पुलिस की वर्दी में बैठा था। इस दौरान आरोपी ने उसे बातों में उलझा कर उसे मनी लांड्रिंग केस में फैसाने का डर दिखाकर उसे अकाउंट में दो लाख 98 हजार रुपये जमा करने का कहा। उसने डर के कारण आरोपियों द्वारा दिए गए अकाउंट में उक्त पैसे जमा करवा दिए।

उसे जब अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो उसने मामले की सूचना साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular