CUET PG Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार रात को सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सीयूईटी-पीजी 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया। परिणाम exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर देखा जा सकता है।
एनटीए ने कहा है कि फाइनल आंसर-की भी सीयूईटी-पीजी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा मार्च और अप्रैल 2025 में देश के विभिन्न केंद्रों पर ली गई थी। सफल कैंडिडेट्स केंद्रीय, राज्य, प्राइवेट, डीम्ड समेत ज्यादातर यूनिवर्सिटी में एडमिशन के पात्र होंगे।
बता दें कि सीयूईटी पीजी परीक्षा 13, 15, 16, 18, 19, 21, 30 मार्च और 01 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी। वहीं सीयूईटी-यूजी 2025 अब 13 मई से शुरू होगा। पहले यह परीक्षा 8 मई से शुरू होने वाली थी।