Thursday, January 23, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पुलिस ने 3 युवकों को दबोचा : चोरी का माल बेचने...

रोहतक पुलिस ने 3 युवकों को दबोचा : चोरी का माल बेचने की फिराक में घूम रहे थे

Rohtak News : रोहतक पुलिस की एवीटी स्टाफ की टीम ने की पिकअप डाला में चोरी के सामान को बेचने की फिराक में घूम रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपियों को पेश अदालत किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

प्रभारी एवीटी स्टाफ निरीक्षक अनेश कुमार ने बताया कि एवीटी स्टाफ की टीम ने मुख्य सिपाही नवीन के नेतृत्व में कच्चा चमारिया रोड से गोहाना गोल चक्कर रोहतक की तरफ़ जा रहे पिकअप डाला सवार युवकों को काबू किया गया। युवकों की पहचान बजरंगी पुत्र जंगी निवासी सुरयाई, बिहार हाल राजीव विहार कॉलोनी रोहतक, संजय पुत्र राजबीर निवासी खोराखेडी जिला करनाल व शमशेर पुत्र हरिचंद निवासी कलायत जिला कैथल के रुप में हुई।

जांच में सामने आया कि आरोपियों ने गाड़ी में मौजूद सामान को 23 दिसंबर को आईएमटी खरखौदा सोनीपत से करीब 200 नेट बोल्ट चोरी किए थे। जिनको आरोपी बेचने के लिए घूम रहे थे। आरोपी करीब एक साल से नट बोल्ट चोरी करनने की वारदातों को अंजाम दे रहे है। आरोपी चोरी कर सामान को कबाड़ी की दुकान में बेच देते थे।

इसके अलावा आरोपियों ने थाना शिवाजी कॉलोनी एरिया में अस्पताल से केबल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया हुआ है। आरोपियों के खिलाफ उतम विहार निवासी सचिन की शिकायत के आधार पर थाना शिवाजी कॉलोनी मे अभियोग अंकित है। सचिन सुपर स्पेस्लिटी हास्पिटल करौथा में मैनेजर की पोस्ट पर काम करता है। 17 फरवरी 2024 को सचिन जब अस्पताल पहुंचा तो उसे दोनों बंडल कॉपर मैटल के करीब 1000 मीटर चोरी हुए मिले।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular