Tuesday, February 25, 2025
Homeहरियाणापुलिस का एक्शन : वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 8...

पुलिस का एक्शन : वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 8 चोरीशुदा बाइकें और 1 स्कूटी बरामद

कुरुक्षेत्र पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों को सुलझाते हुए बाइक चोरी करने के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान में अमनदीप सिंह उर्फ शैंटी वासी मांडी जिला कुरुक्षेत्र, वीरेंद्र उर्फ़ शैंटी वासी तन्दावली जिला अम्बाला व सागर वासी मांडी जिला कुरुक्षेत्र के रूप में हुई है। आरोपियों से चोरीशुदा 8 मोटरसाइकिल व 1 स्कूटी बरामद हुई है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 5 फरवरी 2024 को थाना झांसा में दी अपनी शिकायत में नसीब राम वासी माजरी कलां जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि उसकी कस्बा झ्नस में फर्नीचर की दुकान है। 30 जनवरी 2024 को उसने अपनी मोटरसाइकिल को अपनी दुकान के सामने खड़ा किया था। कुछ देर बाद जब उसने देखा तो उसकी मोटरसाईकिल वहां नही मिली। जिसको कोई नामपता नामालूम चोर चोरी करके ले गया है। जिसकी शिकायत पर थाना झांसा में मामला दर्ज करके जांच एंटी व्हीकल थेफ़्ट द्वारा की गई।

24 फ़रवरी 2025 को कुरुक्षेत्र पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों को सुलझाते हुए एंटी व्हीकल थेफ़्ट प्रभारी निरीक्षक गुरनाम सिंह के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार, अरविन्द कुमार, प्रवीन कुमार, मुख्य सिपाही दलबीर व होमगार्ड नीरज व विक्रम की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोपी अमनदीप सिंह उर्फ़ शैंटी वासी मांडी जिला कुरुक्षेत्र, वीरेंद्र उर्फ शैंटी वासी तन्दावली जिला अम्बाला व सागर वासी मांडी जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चोरीशुदा 8 मोटरसाइकिल व 1 स्कूटी बरामद की गई। आरोपियों द्वारा इन मोटरसाइकिलों को जिला कुरुक्षेत्र के अलग-अलग थाना एरिया से चोरी किया गया था। आरोपियों को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से जेल भेज दिया गया है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular