Rohtak News : एंटी नारकोटिक्स सेल रोहतक की टीम ने दो युवकों को अलग-2 स्थानों से नशीले पदार्थो सहित काबू किया गया है। युवकों से 6 ग्राम 671 मिलीग्राम हेरोइन व 1 किलो 403 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपियों को पेश अदालत किया गया है। युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-2 अभियोग अंकित कर कार्रवाई गई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी एंटी नारकोटिक्स सेल पी.एस.आई मनोज ने बताया कि स.उप.नि. संदीप के नेतृत्व मे एएनसी की टीम जींद चौक रोहतक के पास गश्त मे मौजूद थी। दौराने गश्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये नजदीक शिव मंदिर, रैनकपुरा के पास से युवक को शक के आधार पर काबू किया गया। युवक की पहचान पवन पुत्र सुरजभान निवासी रैनकपुरा खोखराकोट के रूप में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवक के पास से 06 ग्राम 671 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई है। युवक के खिलाफ थाना शहर रोहतक मे अभियोग संख्या 65/2025 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
एएसआई अनिल के नेतृत्व में एएनसी की टीम गांव बैंसी बस अड्डा के पास गश्त मे मौजूद थी। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव दौरड रोड की तरफ से आ रहे विक्रम पुत्र डालु निवासी गांव दौरङ जिला जींद को काबू किया गया।
तलाशी लेने पर युवक के पास से 1 किलो 403 ग्राम चरस बरामद हुई है। युवक के खिलाफ थाना लाखनमाजरा में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।