टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा की राहें अब जुदा हो चली हैं यानी इन दोनों के बीच कानूनी रूप से तलाक हो गया है। बीतें कुछ महीने से इस कपल के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी और आखिरकार इन दोनों में अब तलाक हो ही गया है।
45 मिनट तक चली काउंसलिंग
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट में इन दोनों के तलाक मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान जज ने दोनों से काउंसलिंग सेशन के लिए कहा जो 45 मिनट तक चला। जब जज ने तलाक के बारे में पूछा तो चहल और धनश्री ने कहा कि दोनों आम सहमति से अलग हो रहे हैं।
कोर्ट में जाने से पहले किया पोस्ट
एक गौर करने वाली बात यह है कि तलाक मामले में कोर्ट में पेश होने से चंद घंटे पहले युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने भी सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए भगवान का धन्यवाद किया। एक तरफ भारतीय क्रिकेटर ने लिखा कि भगवान कितने मौकों पर उनके साथ खड़े रहे हैं, इस तरह की घटनाओं को गिन पाना भी मुश्किल है। चहल ने हमेशा उनके साथ रहने के लिए भी भगवान का धन्यवाद किया।
दूसरी ओर धनश्री वर्मा ने लिखा कि तनावग्रस्त होने से धन्य होना। धनश्री ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में लोग परेशान होने लगते हैं, लेकिन भगवान को सब पता होता है तो वो सब अच्छा ही करता है। इन दिनों ये भी खबरें हैं कि युजवेंद्र चहल एलिमनी के तौर पर धनश्री को 60 करोड़ रुपये की मोटी रकम देने वाले हैं।
18 महीने से थे अलग
कोर्ट में सुनवाई के दौरान चहल और धनश्री ने बताया कि वो दोनों पिछले डेढ़ साल से अलग रह रहे हैं। जब उनसे तलाक की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि दोनों में बन नहीं रही यानी कम्पैटबिलटी का इश्यूस आ रहा। चर्चा करने के बाद जज ने दोनों को आधिकारिक तौर पर तलाक दे दिया। जज ने दोनों को शादी के रिश्ते से आजाद कर दिया।