Tuesday, February 11, 2025
Homeखेल जगतCricket: दूसरा वनडे हारने के बाद इंग्लैंड के नाम हुआ ये शर्मनाक...

Cricket: दूसरा वनडे हारने के बाद इंग्लैंड के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, पहले भारत के नाम था ऐसा रिकॉर्ड

Cricket: तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती क्रिकेट (Cricket) स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने आसानी से 4 विकेट से जीत लिया। मैच में इंग्लैड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 49.5 ओवर्स में अपने सभी विकेट खोकर 304 रन बनाए। इस मैच को टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा के शतक के दम पर आसानी से जीत लिया।

अब इंग्लैंड के नाम हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड

इस जीत के साथ-साथ भारत ने 3 मैचों की सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है तो दूसरी तरफ इस हार के साथ ही भारत का एक शर्मनाक रिकॉर्ड इंग्लैंड की टीम के नाम जुड़ गया है। जी हां, इंग्लैंड की टीम वनडे में 300 से ज़्यादा स्कोर बनाने के बाद सबसे ज़्यादा मैचों में हारने वाली टीम बन गई।

दरअसल, इंग्लैंड ने वनडे मैचों में अभी तक 99 बार 300 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें से उसे 28 बार हार मिली है और 69 बार जीत मिली है। दूसरे वनडे में 300+ स्कोर बनाने के बाद फिर से मिली इस हार के बाद भारत का ये अनचाहा रिकॉर्ड इंग्लैंड ने अपने नाम कर लिया।

पहले भारत के नाम था ये अनचाहा रिकॉर्ड

इससे पहले, ये शर्मनाक रिकॉर्ड 27 हार के साथ भारत के नाम था। भारत ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में 136 बार 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। जिसमें से 106 मैच उसने जीते हैं। वहीं, 27 बार उसे हार का सामना करना पड़ा है।

रोहित शर्मा ने खेली तुफानी पारी

इस मैच के हीरो रोहित शर्मा रहे। रोहित के बल्ले से 90 गेंदों पर 119 रन की शानदार सेंचुरी आई। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 304 रन बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 45वें ओवर में ही मैच जीत लिया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular