Rohtak News: एम एस सरस्वती हाई स्कूल में एक अंतर विद्यालय क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। जिसमें जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल के सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने शानदार जीत दर्ज की।
जीडी गोयंका स्कूल ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में गोयनका के छात्रों ने 168 रन बनाए। दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए एम एस सरस्वती स्कूल की टीम 125 रनों पर ही सिमट गई।
गोयनका के छात्र प्रदीप ने 57 रन बनाए तो वही प्रिंस ने 35 रन देकर 4 विकेट हासिल कर प्रतिद्वंदी टीम की कमर तोड़ दी।बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए प्रदीप को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
इस उपलब्धि पर प्राचार्या सविता नेहरा एवं उप प्राचार्य अनिल कुमार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
निदेशक विक्रांत मायना ,सान्या मायना व सह निदेशक हिमांशु गुप्ता ने बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।