Saturday, November 15, 2025
Homeदेश13 वर्ष की उम्र में रचा इतिहास :  राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रोहतक...

13 वर्ष की उम्र में रचा इतिहास :  राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रोहतक की भूमिका ढाका ने मुक्केबाजी में जीता गोल्ड मेडल

रोहतक : 69वीं स्कूल नेशनल मुक्केबाजी प्रतियोगिता (आयु वर्ग 17 वर्ष) का आयोजन अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक किया गया, इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य की ओर से रोहतक जिले की प्रतिभाशाली मुक्केबाज भूमिका ढाका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 57 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश और जिले का गौरव बढ़ाया, भूमिका ढाका ने अपने दमदार खेल और बेहतरीन तकनीक के बल पर प्रतियोगिता के हर चरण में प्रतिद्वंद्वियों को एकतरफा मात दी।

मीडिया संयोजक डॉक्टर जनक राज ने बताया कि पहली बाउट में उन्होंने कर्नाटक की मुक्केबाज को मात्र 20 सेकंड में ही RSC (Referee Stopped Contest) करते हुए विजयी शुरुआत की, दूसरी बाउट में महाराष्ट्र की मुक्केबाज को 5-0 के अंतर से पराजित किया, तीसरी बाउट में असम की खिलाड़ी को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, सेमीफाइनल मुकाबले में केंद्रीय विद्यालय की मुक्केबाज के विरुद्ध संघर्षपूर्ण प्रदर्शन करते हुए 3-2 से जीत दर्ज कर फाइनल में स्थान पक्का किया।

फाइनल मुकाबला अरुणाचल प्रदेश की स्थानीय मुक्केबाज से खेला गया, जिसमें राज्य के खेल मंत्री, खेल निदेशक, शिक्षा निदेशक तथा अनेक अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे, इस ऐतिहासिक फाइनल में भूमिका ढाका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-0 के अंतर से निर्णायक जीत हासिल कर हरियाणा टीम की झोली में स्वर्ण पदक डाल दिया।

भूमिका की इस स्वर्णिम जीत के साथ ही हरियाणा मुक्केबाजी टीम ने ओवरऑल ट्रॉफी भी अपने नाम की, जिससे प्रदेश की खेल उपलब्धियों में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया।

केवल 13 वर्ष की आयु में राष्ट्रीय स्तर पर यह उपलब्धि प्राप्त करना भूमिका की असाधारण प्रतिभा, मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। गौरतलब है कि भूमिका ढाका रोहतक जिले की एकमात्र मुक्केबाज थीं जिन्होंने इस प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया।

भूमिका के पिता हरेंद्र ढाका, जो स्वयं शिक्षा विभाग में डीपीई के पद पर कार्यरत हैं, ने बताया कि इस उपलब्धि में उनकी बेटी के कोच विनोद कुमार और बड़े भाई, जो स्वयं मुक्केबाज हैं, का विशेष योगदान रहा है।

भूमिका ढाका की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी महम, सरिता खनगवाल तथा क्षेत्र के समस्त शारीरिक शिक्षकों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी, महम पहुंचने पर भूमिका का जोरदार स्वागत किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी सरिता खनगवाल ने कहा कि “यह सिर्फ महम ब्लॉक या रोहतक की नहीं, बल्कि पूरे हरियाणा शिक्षा विभाग के लिए गौरव का क्षण है। बेटी भूमिका ढाका ने पूरे प्रदेश का नाम देशभर में रोशन किया है, हम भूमिका और उनके परिवार को दिल से बधाई देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”

इस अवसर पर महम ब्लॉक के शिक्षाविदों और शिक्षा विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रिंसिपल राजेश, प्रभा सिवाच, महेश वर्मा, डीपीई राजेश, पीटीआई. मुकेश सहित कार्यालय के सभी कर्मचारी तथा महम शिक्षा विभाग के सभी पीटीआई और डीपीई उपस्थित रहे।

RELATED NEWS

Most Popular