Monday, March 31, 2025
Homeबिहारबिहार के इस स्कूल में गाय और बकरी बने टीचर

बिहार के इस स्कूल में गाय और बकरी बने टीचर

Bihar Govt School: बिहार के बांका जिले से सरकारी स्कूल में ऑनलाइन हाजिरी में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. शिक्षक हाजिरी प्रणाली को धोखा देने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं. जिले के धोरैया के एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका पूनम कुमारी ने तो हाजिरी के दौरान ऐसी हरकत की, इस हरकत ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है. शिक्षिका ने अपनी हाजिरी में गाय और बकरी की फोटो लगाई, जिसके कारण शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है.

Bihar Govt School: गाय और बकरी ने बनाई हाजिरी 

धोरैया के बगरोईया की शिक्षिका पूनम कुमारी ने 20 मार्च को को सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर ऑनलाइन हाजिरी में गाय और बछड़े की तस्वीर अपलोड की थी. इसके बाद फिर 21 मार्च को शिक्षिका ने आलमारी की फोटो लगाई और 23 मार्च को तो उन्होंने अपनी हाजिरी में बकरी के बच्चों की तस्वीर डाल दी. शिक्षिका की इस हरकत ने तो हद ही पार कर दी. शिक्षिका की इन गड़बड़ियों के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं.

डीपीओ ने मांगा स्पष्टीकरण 

इस मामले के सामने आने के बाद डीपीओ (जिला कार्यक्रम पदाधिकारी) ने शिक्षिका पूनम कुमारी से स्पष्टीकरण मांगा है. डीपीओ ने सवाल किया है कि आखिर क्यों उन्होंने गाय, बकरी और दीवार की तस्वीरें हाजिरी में लगाई. इसके साथ ही, कुछ और शिक्षकों से भी जवाब मांगा गया है. पीएस नयाडीह सिकानपुर रजौन के प्रधान बिंदेश्वरी यादव, बगरोईया की प्रभारी फूल कुमारी और एनपीएस ढोढियाटीकर फुल्लीडुमर के संजय कुमार दास से भी जवाब मांगा गया है. इन स्कूलों में किसी भी शिक्षक की ऑनलाइन हाजिरी दर्ज नहीं हो रही है, जो एक बड़ी समस्या बनकर सामने आयी है.

बांका के प्रभारी डीपीओ संजय कुमार यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतक्रिया देते हुए कहा कि “हां इस तरह की शिकायत सामने आई है कि एक शिक्षिका के बदले ऑनलाइन अटेंडेंस में गाय-बकरी, कुर्सी और दीवारों की तस्वीर अपलोड हुई है. इसके पीछे की क्या वजह है, उसकी जांच की जा रही है. साथ ही शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा गया है.”

सामने आयी मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शिक्षक जमशेदपुर, नवादा, भागलपुर, पटना जैसे जिलों से हाजिरी लगा रहे हैं. कुछ मामलों में शिक्षक ऑटो, रिक्शा या बस में सफर करते हुए भी अपनी हाजिरी दर्ज कर देते हैं.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular