हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में सीट न मिलने के चलते हलचल मची हुई है। इसी कड़ी में टिकट नहीं मिलने से नाराज प्रदेश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने भी हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया।उन्होंने बीजेपी के मंत्री कमल गुप्ता के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र भरा।
बता दें कि सावित्री जिंदल ने बीजेपी से टिकट ने मिलने पर नाराजगी जताई थी। सावित्री जिंदल ने समर्थकों के भारी दबाव के बाद चुनाव लड़ने का फैसला लिया था, लेकिन उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दी। इसके बाद उन्होंने हिसार सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। इसको लेकर उन्होंने समर्थकों के बैठक भी की।