जयपुर : राजस्थान आयुर्वेद नर्सिंग परिषद द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीएससी आयुर्वेद नर्सिंग एवं डिप्लोमा इन आयुष नर्सिंग एवं फार्मेसी (डीएएन एंड पी) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ की जाएगी।
परिषद के रजिस्ट्रार डॉ. मुखत्यार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन पाठ्यक्रमों के लिए 18 जून 2025 को विज्ञप्ति जारी कर ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदनों की समिति द्वारा जांच के बाद पात्र अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में शामिल किया जाएगा। अभ्यर्थी प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।