Thursday, September 19, 2024
Homeस्वास्थ्यहरियाणा में फिर हुई कोरोना की एंट्री, 6 एक्टिव केस मिले, दिल्ली...

हरियाणा में फिर हुई कोरोना की एंट्री, 6 एक्टिव केस मिले, दिल्ली भेजे गए सैंपल, खांसी-जुखाम वाले मरीजों के होंगे टेस्ट

स्वास्थ्य महानिदेशक (DGHS) रणदीप पुनिया की ओर से सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि सर्दी-खांसी या जुखाम वाले मरीजों के आरटीपीसीआर टेस्ट करने की हिदायत दी है।

रोहतक। हरियाणा में एक बार फिर कोरोना की एंट्री हो गई है। कोरोना के 6 एक्टिव केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए अब हेल्थ डिपार्टमेंट जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्टिंग की रोहतक लैब में ही तैयारी शुरू करने जा रहा है। स्वास्थ्य महानिदेशक (DGHS) रणदीप पुनिया की ओर से सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि सर्दी-खांसी या जुखाम वाले मरीजों के आरटीपीसीआर टेस्ट करने की हिदायत दी है। वहीं तैयारियों को लेकर हेल्थ डीजी सभी जिलों के अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में जिलों के स्वास्थ्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यालय से जुड़ेंगे।

हरियाणा में 6 कोरोना के एक्टिव मरीज

देश भर में कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर राज्य सरकारों को अलर्ट रहने के पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं। बीते कुछ दिन पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक बैठक की थी। इस बैठक में कोरोना बढ़ते केस और तैयारियों को लेकर चर्चा हुई थी। वहीँ हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना को लेकर सभी जिलों के विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर चुके हैं। इसके साथ कुछ अस्पतालों में मॉकड्रिल भी की गई थी। अभी तक हरियाणा में 6 कोरोना के एक्टिव मरीज मिले हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

सैंपल टेस्टिंग के लिए दिल्ली भेजा

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के सख्त निर्देश के बाद हरियाणा में रोजाना 2 हजार से अधिक कोरोना सैंपलों की जांच की जा रही है। अभी तक हरियाणा में कोरोना के 6 मरीज मिले हैं, लेकिन राहत की बात यह कि इन मरीजों में अभी तक JN.1 की पुष्टि नहीं हुई है। सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है। कोरोना संक्रमित सभी मरीजों का सैंपल टेस्टिंग के लिए दिल्ली भेजा गया है। जिनकी रिपोर्ट मंगलवार तक आने की संभावना है।

2 हजार रोजाना हो रहे टेस्ट

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। यही वजह है कि अब डेली 2 हजार से अधिक टेस्ट किए जा रहे हैं। अब तक हरियाणा में कोविड के 6 एक्टिव केस हैं, जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। अच्छी बात यह है कि इनमें नए वैरिएंट JN.1 की पुष्टि नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इन सभी संदिग्ध सैंपलों को जांच के लिए भेजा है। संभावना है कि मंगलवार तक इनकी रिपोर्ट दिल्ली से आ जाएं।

पॉजिटिव मरीजों में मिले ये लक्षण

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार हरियाणा में अब तक आए पॉजिटिव लोगों में हल्के कोविड लक्षण मिले हैं। उन्हें अब होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार 87 संदिग्ध मरीजों की पहचान की गई है, जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें से 19 मरीज अपने टेस्ट परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अभी कोई केस सूबे में नहीं आया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग हर मुश्किल घड़ी के लिए पूरी तरह से तैयार है।

सरकार जारी कर चुकी गाइडलाइन

सरकार ने तय किया है कि इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) के मरीजों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा। बैठक में उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे केसों में आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य होना चाहिए। सूबे के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि कोविड-19 को नोटिफाई बीमारी घोषित करना चाहिए ताकि निजी अस्पतालों में कोई केस आए तो वह सीएमओ व सरकारी अस्पतालों को जानकारियां दें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular