रोहतक। रोहतक में एक बार फिर गोली मारकर एक जान ले लिए गई। टिटौली गांव में मंगलवार शाम बाइक सवार दो युवक आए और मेडिकल स्टोर पर बैठे ठेकेदार 46 वर्षीय मदन रंगा की गोली मारकर हत्या कर दी। वह सात माह पहले जेल से बाहर आया था। वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस दलबल पहुंचा। यहां पुलिस की सीआइए वन, टू और थ्री टीम के अलावा सदर थाना पुलिस पहुंची। FSL टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्यों को जुटाया।
साइबर एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। सभी टीमें मिलकर वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गई है। साथ ही टेक्निकल टीम सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन समेत अन्य बारीकियों को जुटाने में जुट गई। वहीं, परिजनों ने गांव के दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है, जिनसे 2021 से पुरानी रंजिश चल रही थी।वारदात की जांच पड़ताल कर रही है, देर रात मृतक की पत्नी सुमित्रा द्वारा मामला दर्ज करवाया गया है।
टिटौली गांव निवासी सुमित्रा ने बताया कि उसके पति मदन रंगा ठेकेदारी का काम करते थे। मंगलवार शाम करीब 5 बजे गांव के अंकित मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने गए थे। तभी गांव के दो युवक सुधीर उर्फ ठन्ना पुत्र व साहील उर्फ गागू बाइक पर आए और उसके पति के पेट में गोली मार दी। गोली लगते ही ठेकेदार मदन रंगा गिर गया। उसने अपने पुत्र राहुल को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर राहुल मौके पर पहुंचा और तत्काल पिता को पीजीआई ले गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पीजीआई के डेड हाउस में रखवा दिया है, साथ ही परिजनों के बयान दर्ज करने का प्रयास किया। मृतक की पत्नी का कहना है कि मदन की हत्या सुनील व गुलशन के कहने पर उसके दोस्तों सुधीर व साहिल से करवाई गई है ।
तीन साल पहले हुई थी रंजिश
पुलिस रिकाॅर्ड के मुताबिक, नवंबर 2021 में टिटौली निवासी श्रवण ने शिकायत दी थी कि वह ट्रक चलाता है। अपने चचेरे भाई सुधीर उर्फ ठना के साथ किराना की दुकान के पास बातचीत कर रहा था। तभी मदन आया और कहासुनी करने लगा। आरोप था कि मदन ने पिस्तौल निकाल कर श्रवण व सुधीर उर्फ ठना को गोली मार दी। सुधीर उर्फ ठन्ना तीन गोली, जबकि श्रवण को एक गोली लगी। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर मदन को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में दोनों पक्षों में पंचायती तौर पर समझौता हो गया और मदन अक्तूबर 2023 में जेल से बाहर आ गया। ग्रामीणों ने बताया कि मदन का गांव के एक युवक के साथ दो-तीन दिन से तनाव चल रहा था। मदन मंगलवार शाम को मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गया तो आरोपियों को भनक लग गई और उसके ऊपर गोली चला दी। गोली कलेजे को चीरते हुए पेट में जा धंसी। पीजीआई में उसकी मौत हो गई।
मदन करता था ठेकेदारी, पत्नी नगर निगम में नौकरी
राहुल ने बताया कि उनके पिता ठेकेदारी का काम करते थे, जबकि मां सुमित्रा नगर निगम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। पुरानी रंजिश रखते हुए गांव के दो युवकों ने ही उनके पिता की गोली मारकर हत्या की है। सात साल पहले उन्होंने सरपंची का चुनाव लड़ा था। थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर मुरारी लाल ने कहा कि वारदात की जांच पड़ताल कर रहे हैं। शव को पीजीआई के डेड हाउस में रखवाया है। बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है आरोपियों को जल्द काबू किया जाएगा।