चंडीगढ़ : हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि जींद जिला के सफीदों में सरकारी नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा , इस कॉलेज के भवन का निर्माण हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री सोमवार को हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दे रही थी। राव ने बताया कि सरकारी नर्सिंग कॉलेज, सफीदों के लिए 43.44 करोड़ रुपए की लागत की विस्तृत परियोजना को सरकार तथा स्थायी वित्त समिति द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है।
- वहीं एक सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि करनाल जिला के असंध में जिस 100 बिस्तरीय अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है उसी में लेवल-3 ट्रामा केयर की सुविधाएं भी शुरू की जाएंगी।उन्होंने आगे बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं , इन्ही आवश्यकताओं के तहत असंध में प्रस्तावित 100 बिस्तरीय अस्पताल की आधारशिला गत 3 अक्तूबर 2025 को रखी गई थी और इसमें लेवल 3-ट्रामा केयर सुविधाओं की परिकल्पना की गई है।
आरती सिंह राव ने आगे बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नियमों के अनुसार 60 किलोमीटर की दूरी पर ट्रामा सेंटर स्थापित करने का नियम है। जहां तक असंध में पूरा ट्रॉमा सेंटर स्थापित करने की बात है इसमें नागरिक अस्पताल असंध से 40 किलोमीटर की दूरी पर जिला नागरिक अस्पताल पानीपत में ट्रॉमा सेंटर की सुविधा उपलब्ध है।
- इसी प्रकार, असंध के उक्त अस्पताल से 42 किलोमीटर दूर जिला नागरिक अस्पताल जींद , 46 किलोमीटर दूर कल्पना चावला जीएमसी करनाल, 47 किलोमीटर दूर जिला नागरिक अस्पताल करनाल, 42 किलोमीटर दूर जिला नागरिक अस्पताल कैथल में भी ट्रॉमा सेंटर की सुविधा उपलब्ध है।
- उन्होंने आगे जानकारी दी कि असंध में प्रस्तावित 100 बिस्तरीय अस्पताल से 60 किलोमीटर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञानं विश्वविद्यालय कुटेल एवं 40 किलोमीटर दूर जींद में संत धन्ना भगत जी जीएमसी अस्पताल में भी ट्रॉमा सेंटर की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा, 47 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भगवान परशुराम जीएमसी कैथल में भी ट्रॉमा सेंटर का निर्माण प्रस्तावित है।
डॉक्टरों के सभी पदों को भरने के लिए सरकार प्रयत्नशील
- वहीं एक सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि राज्य सरकार कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल में डॉक्टरों के सभी पदों को भरने के लिए प्रयत्नशील है ताकि लोगों को सस्ता इलाज उपलब्ध हो सके।
- उन्होंने आगे बताया कि कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल में विशेषज्ञ डॉक्टरों अर्थात हृदय रोग विशेषज्ञ और न्यूरोसर्जन के पद भरने के लिए विभाग द्वारा नियमित और संविदात्मक दोनों आधारों पर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, इसके लिए पांच बार विज्ञापन भी निकाले गए हैं। इसके बावजूद सरकार पदों को भरने के लिए गंभीरता से कोशिश कर रही है।
- आरती सिंह राव ने यह भी बताया कि उक्त मेडिकल कॉलेज में कार्डियक कैथ लैब स्थापित करने का भी प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है। ई-टेंडर पोर्टल पर कम प्रतिक्रिया मिली है, इसलिए एचएमएससीएल से अनुरोध किया गया है कि वह सार्वजनिक निजी भागीदारी के माध्यम से केसीजीएमसी, करनाल में कार्डियो-थोरेसिक सर्जरी सुविधा के साथ सुपर-स्पेशियलिटी इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी सेवाएं शुरू करने के लिए निविदा आमंत्रित करे।

