Vijay Shah controversy: मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी करने के बाद से ही कंट्रोवर्सी में छाए हुए हैं. चारों ओर उनकी इस बयानबाजी को लेकर आपत्ति जताई जा रही है. वहीं विपक्ष राजनीतिक पार्टी कांगेस के द्वारा विजय शाह के इस्तीफे की मांग हो रही है. इसी कड़ी में आज मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल आज राज्यपाल से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की.
Vijay Shah controversy: काले कपड़े पहनकर राजभवन के सामने धरना प्रदर्शन
राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद कांग्रेस विधायकों ने काले कपड़े पहनकर राजभवन के सामने धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस की ओर से सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि मंत्री पर कार्रवाही क्यों नहीं की जा रही है आखिर सरकार की क्या मजबूरी है ? राजभवन के बाहर धरना दे रहे कांग्रेस विधायकों को पुलिस ने जबरदस्ती उठा दिया. कई विधायकों के हाथ-पैर पड़कर पुलिस ने बस में भरा और सारे विधायकों को गिरफ्तार कर ले गई.
सरकार ने क्यों साधी चुप्पी
आज भोपाल के राजभवन में कांग्रेस विधायक दल के साथ महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल जी से भेंट कर मंत्री विजय शाह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई एवं बर्खास्त हेतु ज्ञापन सौंपा।
मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह का शर्मनाक और आपत्तिजनक बयान न सिर्फ़ मेजर सोफिया कुरैशी का, बल्कि हर उस… pic.twitter.com/vI9FPxyc9i
— Umang Singhar (@UmangSinghar) May 16, 2025