Friday, May 16, 2025
Homeदेशविजय शाह के आपत्तिजनक बयान के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन,...

विजय शाह के आपत्तिजनक बयान के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, काले कपड़े पहने राजभवन के सामने दिया धरना

 Vijay Shah controversy: मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी करने के बाद से ही कंट्रोवर्सी में छाए हुए हैं. चारों ओर उनकी इस बयानबाजी को लेकर आपत्ति जताई जा रही है. वहीं विपक्ष राजनीतिक पार्टी कांगेस के द्वारा विजय शाह के इस्तीफे की मांग हो रही है. इसी कड़ी में आज मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल आज राज्यपाल से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की.

 Vijay Shah controversy: काले कपड़े पहनकर राजभवन के सामने धरना प्रदर्शन 

राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद कांग्रेस विधायकों ने काले कपड़े पहनकर राजभवन के सामने धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस की ओर से सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि मंत्री पर कार्रवाही क्यों नहीं की जा रही है आखिर सरकार की क्या मजबूरी है ?  राजभवन के बाहर धरना दे रहे कांग्रेस विधायकों को पुलिस ने जबरदस्ती उठा दिया. कई विधायकों के हाथ-पैर पड़कर पुलिस ने बस में भरा और सारे विधायकों को गिरफ्तार कर ले गई.

सरकार ने क्यों साधी चुप्पी 

कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने कहा कि मैंने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि यह देश की सेना के अधिकारी और एक महिला का अपमान है और सरकार इस मामले में अब तक निर्णय नहीं ले पाई है. जबकि हाईकोर्ट इस मामले में निर्णय ले चुकी है. हाईकोर्ट के निर्णय के बाद भी सरकार निर्णय नहीं ले पा रही. मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने कहा कि मैं इस संबंध में बात करता हूं, इसलिए जब तक राज्यपाल का जवाब नहीं आता हम सभी धरने पर बैठे रहेंगे.
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular