हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस के 40 पेज के घोषणा पत्र में लोगों को 25 लाख रुपये तक फ्री इलाज और महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपए देने का वादा पार्टी ने किया है
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र लॉन्च किया।
इस मौके पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष श्री @INCUdaiBhan, वरिष्ठ पर्यवेक्षक श्री @ashokgehlot51 और CLP लीडर श्री @BhupinderShooda समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। pic.twitter.com/IAxBopoQSa
— Congress (@INCIndia) September 28, 2024
- प्रदेश में क्रीमी लेयर का दायरा 6 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक बढ़ाया जाएगा
- किसानों पर बीते समय में दर्ज किए गए सभी केस वापस लिए जाएंगी
- हरियाणा किसान की फसल का एक एक दाना एमएसपी पर बिकेगा
- ब्राह्मण कल्याण आयोग का गठन, पंजाबी वेलफेयर बोर्ड और अल्पसंख्यक आयोग का भी गठन किया जाएगा
- सफाई कर्मियों को ड्यूटी के दौरान मौत पर 30 लाख रुपये की बीमा कवर दिया जाएगा
- महिलाओं को खटाखट 2 हजार रुपये महीना दिया जायेगा
- सरकारी नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण भी दिया जाएगा.
- महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर दिया जायेगा।
- महिलाओं की मालिकाना प्रॉपर्टी पर संपत्ति टैक्स में 50 फीसदी छूट दी जाएगी
- पत्रकारों को 25 लाख रुपये तक मुफ्त कैशलेस इलाज की सुविधा देगी
- अनुसूचित जाति के पदों के बैकलॉग को भी सरकार बनने पर भरा जाएगा.
बता दें कि इससे सात दिन पहले दिल्ली में कांग्रेस हरियाणा के लोगों के लिए सात गारंटियों की घोषणा की थी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुआई में सात वादे-पक्के इरादे के नाम से इसे जारी किया गया था।