Saturday, April 19, 2025
Homeदिल्लीCongress Protest: कांग्रेस का देश भर में ED दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन,...

Congress Protest: कांग्रेस का देश भर में ED दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन, नेशनल हेराल्ड केस में चार्जशीट का किया विरोध

Congress Protest: नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट के खिलाफ बुधवार को कांग्रेस ने देश भर में ED के दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन किया। दिल्ली में इस दौरान पुलिस ने कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

वहीं दिल्ली समेत सभी राज्यों में कांग्रेस के सीनियर नेता, विधायक, सांसद, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को मिलकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध किया ।

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ड वाड्रा से बुधवार को ईडी ने लगातार दूसरे दिन पूछताछ की है।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस के नेशनल हेरल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल की है। इसमें कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और अन्य को आरोपी बनाया गया है। मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी।

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- ये विपक्ष के नेताओं पर और लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर कुठाराघात है। भाजपा नफरत फैलाकर देश को गुमराह कर रही है। कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि पूरे देश में आंदोलन करेंगे।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, ‘जिस एजेंसी के जरिए लड़ाई को कोर्ट तक ले जाया गया है, उसकी मंशा सिर्फ विपक्ष को परेशान करने की है।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, यह राजनीति से प्रेरित मामला है। हमें न्याय व्यवस्था पर भरोसा है। हम कानूनी रूप से इसका मुकाबला करेंगे।

उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, नेशनल हेराल्ड के मामले में मोदी सरकार बदले की राजनीति कर रही है। यह सरकार ED का इस्तेमाल विपक्ष को केवल प्रताड़ित करने के लिए कर रही है। राहुल गांधी सड़क से लेकर सदन तक इस सरकार को जवाब दे रहे हैं। वे सरकार की करतूतों के बारे में लोगों को बता रहे हैं और गुजरात में अपनी ताकत दिखा रहे हैं। ये सब देखकर BJP बौखला गई है, क्योंकि जिस गुजरात मॉडल के दम पर नरेंद्र मोदी बने, आज उसकी पोल खुल चुकी है। लेकिन मोदी सरकार कांग्रेस पार्टी को जितना परेशान करेगी, कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता उतनी ही मजबूती से सड़क पर उतरकर संघर्ष करेगा।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, दिग्विजय सिंह ने देश में नेहरू-गांधी परिवार ने 1930 से लेकर आज तक अपनी संपत्ति देश को ही सौंपी है।BJP-RSS मिलकर ED-IT-CBI को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। सच्चाई ये है कि नेशनल हेराल्ड के केस में नेहरू-गांधी परिवार ने अपने ऊपर एक भी पैसा खर्च नहीं किया है। ये किसी भी रूप में मनी लॉड्रिंग का केस बनता ही नहीं है।

वहीं महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा नेशनल हेराल्ड के मामले में सरकार इतने साल में कुछ भी साबित नहीं कर पाई है।राहुल गांधी जी गुजरात में हैं। कांग्रेस का अधिवेशन भी गुजरात में हुआ, जिसे देखकर नरेंद्र मोदी और अमित शाह बौखला गए हैं।नरेंद्र मोदी और अमित शाह जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर राहुल गांधी जी को रोकना चाहते हैं, लेकिन वो लोग और होंगे जो डर गए, आपकी वॉशिंग मशीन में धुल गए। राहुल गांधी जी और कांग्रेस पार्टी किसी से डरने वाली नहीं है।

पंजाब के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, BJP ने बदले की नई राजनीति शुरू की है, इसका हम विरोध करते हैं।हिंदुस्तान की पहचान महात्मा गांधी जी से है, जो शांति के प्रतीक थे और सारी दुनिया उनके विचारों से प्रेरित हुई। सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी के खिलाफ जिस तरह के झूठे आरोप दाखिल किए गए हैं, हम उसकी निंदा करते हैं। हम सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी के साथ चट्टान की तरह मजबूती से खड़े हैं।

सिरसा से सांसद कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा, नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट फाइल करना केवल राजनीतिक भावना से प्रेरित है। BJP सरकार ने राहुल गांधी की सच्चाई से डरकर उनपर झूठे आरोप लगाकर यह चार्जशीट फाइल की है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी की आवाज दबने नहीं देंगे। हम सड़कों पर उतरेंगे और सच्चाई के लिए लड़ेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular