Rohtak News : रोहतक पुलिस अभी तक यह नहीं बता पाई है कि हिमानी नरवाल की हत्या क्यों, कब और कैसे हुई। वहीं उनकी मां ने शव लेने से इनकार कर दिया है।
रविवार को कांग्रेस विधायक बीबी बतरा और विधायक इंदूराज नरवाल उर्फ भालू सहित अनेक कांग्रेसी नेताओं ने हिमानी की मां से मुलाकात की और उन्हें न्याय का दिलाया भरोसा। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी फोन पर उनकी बात कराई।
विधायक बीबी बतरा ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पार्टी का प्रत्येक पदाधिकारी और कार्यकर्ता आपके परिवार के साथ है। हिमानीको इंसाफ दिलाने के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी।
बता दें कि शनिवार को रोहतक के सांपला बस स्टैंड के पास हिमानी नरवाल का शव एक सूटकेस में मिला था। पुलिस की टीमें जांच पड़ताल में जुटीं हुई है।
वहीं इससे पहले हरियाणा के पूर्व सीए भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी पूरे मामले की जांच की मांग कर चुके हैं। उन्होंने रोहतक में कांग्रेस की सक्रीय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या का समाचार बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाला है। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि व परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ।एक लड़की की इस तरह हत्या होना और उसका सूटकेस में शव मिलना, बेहद दुखदाई और आघात पहुंचाने वाला है। यह अपने आप में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बदनुमा धब्बा है।इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो और सरकार पीड़िता के परिवार को जल्द से जल्द न्याय व दोषियों को कठोरतम दंड दिलाए।