Sunday, February 2, 2025
Homeदिल्लीBudget 2025 पर राहुल गांधी ने कसा तंज तो मल्लिकार्जुन खरगे ने...

Budget 2025 पर राहुल गांधी ने कसा तंज तो मल्लिकार्जुन खरगे ने सुनाया मुहावरा

Rahul Gandhi On Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट पेश कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने बजट में अर्थव्यस्था से जुड़े संकट के समाधान के लिए कुछ नहीं होने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट के बारे में कहा है कि ‘गोली लगने के घाव पर मरहम पट्टी की गई है’।

‘बजट गोली के घाव के लिए मरहम पट्टी है’

राहुल गांधी ने कहा है कि ये बजट गोली के घाव के लिए मरहम पट्टी है। एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि देश की सरकार को वैश्विक अनिश्चितता के बीच, हमारे आर्थिक संकट को हल करने के लिए प्रतिमान बदलाव की आवश्यकता थी, लेकिन ये सरकार विचारों के मामले में दिवालिया हो चुकी है।

मल्लिकार्जुन खरगे ने बजट पर कहा मुहावरा

बजट 2025 को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि एक मुहावरा इस बजट पर बिलकुल सटीक बैठता है – नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली! कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि देश आज बेरोजगारी और महंगाई झेल रहा है, लेकिन मोदी सरकार झूठी तारीफ तारीफ बटोरने में लगी हुई है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि बीते 10 सालों में मोदी सरकार ने मध्यम वर्गीय परिवारों से करोड़ों रुपयों का इनकम टैक्स वसूला है और अब वह 12 लाख की छूट दे रहे हैं।

मल्लिकार्जुन ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खुद ये कह रही हैं कि साल भर में लोगों को 80 हजार रुपयों की बचत होगी। इसका मतलब है कि हर महीने मात्र 6666 रुपयों की बचत होगी। वो बोले कि इस घोषणावीर बजट में अपनी खामियां छिपाने के लिए मेक इन इंडिया को नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मशीन बना दिया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular