Haryana Politics : फरीदाबाद लोकसभा में कांग्रेस की टिकट न दिए जाने पर पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल के बगावती सुर दिखाई दिए। सोमवार को बल्लभगढ़ के झाड़सैंतली गांव में पंचायत बुलाई थी। उन्होंने कहा कि टिकट वितरण गलत तरीके से किया गया है।
उन्होंने कहा कि ‘मैंने आज 36 बिरादरी की महापंचायत में अपनी बात रख दी है। अभी पंचायत ने फैसला लिया है कि मैं पहले पंचायत की कमेटी के साथ पार्टी से मिलकर अपनी बात रखूं। शायद पार्टी को भगवान सद्बुद्धि दे दें और मुझे टिकट मिल जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम ईंट से ईंट बजाना भी जानते हैं।
महापंचायत में पृथला के पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, हथीन के पूर्व विधायक केहर सिंह रावत समेत कई पूर्व पार्षद और जाट व अन्य समाज के लोग शामिल हुए। महापंचायत में शामिल कई नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने पर उनको समर्थन का आह्वान किया।
बता दें कि फरीदाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस टिकट के लिए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के समधी करण सिंह दलाल प्रबल दावेदार थे। टिकट को लेकर फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए दलाल तथा पूर्व विधायक महेंद्र प्रताप का नाम चर्चाओं में था। कांग्रेस ने महेंद्र प्रताप को लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर दिया। इसके बाद से करण दलाल के समर्थकों में खासी नाराजगी है। पूर्व कैबिनेट मंत्री करन दलाल ने लोकसभा की टिकट कांग्रेस से न मिलने पर सर्वजातीय महापंचायत बुलाई थी। उन्होंने आह्वान किया था कि सर्वजातीय महापंचायत में तय किया जाएगा कि क्या लोकसभा चुनाव निर्दलीय लड़ेंगे या नहीं।