चंडीगढ़। हरियाणा में कांग्रेस ने 10 लोकसभा सीटों के लिए कॉर्डिनेटर नियुक्त किये हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस की राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी के बाद अब
कांग्रेस ने लोकसभा कॉर्डिनेटरों की नियुक्तियां कर दी है। लोकसभा कॉर्डिनेटरों में कई ऐसे जो स्वयं का चुनाव लड़ने में भी सक्षम नहीं हैं। राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी और लोकसभा कॉर्डिनेटरों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रभाव के नेताओं के दबदबे से माना जा रहा है कि अधिकतर सीटों पर हुड्डा की पसंद के उम्मीदवार ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार चुने गए सभी 10 कॉर्डिनेटर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की टीम के कांग्रेस नेता हैं, जिन्हें कांग्रेस हाईकमान ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन से लेकर उन्हें चुनाव लड़वाने तथा कांग्रेस को जिताने में अहम भूमिका निभाने की जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि, कुछ ऐसे कांग्रेस नेताओं को भी पार्टी ने लोकसभा कॉर्डिनेटर नियुक्त कर दिया है, जो स्वयं विधानसभा या लोकसभा चुनाव लड़कर जीतने का माद्दा नहीं रखते, लेकिन ऐसे नेताओं को चुनावी रणनीति में निपुण माना जा सकता है।
इन्हें मिली यहां की जिम्मेदारी
अंबाला सुरक्षित लोकसभा सीट के लिए पूर्व मंत्री भीमसेन मेहता (इंद्री) को लोकसभा कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि सिरसा सुरक्षित लोकसभा सीट के लिए पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह को कॉर्डिनेटर बनाया गया है। कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट के लिए गोहाना के कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक और हिसार के लिए पार्टी उपाध्यक्ष रह चुके चक्रवर्ती शर्मा को लोकसभा कॉर्डिनेटर बनाया गया है।
करनाल लोकसभा सीट के लिए रोहतक के विधायक बीबी बत्रा कॉर्डिनेटर होंगे, जबकि सोनीपत लोकसभा सीट के लिए पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन फौजी कॉर्डिनेटर बनाए गए हैं। रोहतक लोकसभा सीट के लिए पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह और भिवानी लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस प्रवक्ता बजरंग दास गर्ग को कार्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हुड्डा का रहेगा दबदबा
कांग्रेस हाईकमान द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक, गुरुग्राम लोकसभा सीट के लिए एसएल शर्मा को कार्डिनेटर बनाया गया है। हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए एसएल शर्मा का नाम नया है, लेकिन हुड्डा गुट इन्हें भी अपना समर्थक बता रहा है। फरीदाबाद लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस विधायक दल के उप नेता एवं पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद को कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी और लोकसभा कार्डिनेटरों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रभाव के नेताओं के दबदबे से माना जा रहा है कि अधिकतर सीटों पर हुड्डा की पसंद के उम्मीदवार ही लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
कॉर्डिनेटरों की नियुक्ति में सुरजेवाला, सैलजा और किरण समर्थकों की अनदेखी
लोकसभा के इन कॉर्डिनेटरों की नियुक्ति में कांग्रेस हाईकमान ने रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी के समर्थकों को नजरअंदाज किया है। हालांकि, हुड्डा विरोधी गुट के पास कहने के लिए यह है कि जो नेता स्वयं ही चुनाव नहीं जीत सकते, वह कॉर्डिनेटर बनकर पार्टी में क्या संदेश देंगे। हालांकि कई कॉर्डिनेटर सिर्फ नाम के कॉर्डिनेटर हैं, लेकिन वास्तविक चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को स्वयं आगे रहकर अपनी टीम के साथ लड़ना है।
कांग्रेस हाईकमान ने हाल ही में राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है, जिसके चेयरमैन राष्ट्रीय महासचिव भक्त चरण दास हैं। इस कमेटी में नीरज डांगी और यशोमति ठाकुर को शामिल किया गया है, जबकि कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी इस राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य होंगे तो प्रदेश भर में लोकसभा उम्मीदवारों के नाम का चयन कर कांग्रेस हाईकमान को टिकटों के लिए उनकी सिफारिश करेंगे।इस कमेटी में हुड्डा विरोधी खेमा पूरी तरह से नदारद है। अब कांग्रेस हाईकमान ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों के लिए लोकसभा कॉर्डिनेटर नियुक्त कर चुनाव की तैयारियों को गति प्रदान कर दी है।