Saturday, March 22, 2025
Homeमध्य प्रदेशकांग्रेस ने मध्यप्रदेश सरकार पर लगाए आबंटन में भेदभाव करने के आरोप

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश सरकार पर लगाए आबंटन में भेदभाव करने के आरोप

Jitu Patwari: मध्यप्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोहन यादव की सरकार पर विकास निधि के आबंटन में भेदभाव के आरोप लगाए हैं. इस संबंध में जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर कई सवाल उठाए हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया है कि सरकार की ओर से केवल बीजेपी विधायकों को ही विकास निधि दी जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के विधायकों को विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 15 करोड़ रुपये की निधि प्रदान की जा रही है, जबकि कांग्रेस पार्टी के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के क्षेत्रों को इस विकास निधि से वंचित रखा जा रहा है. पटवारी ने कहा कि यह न केवल जनप्रतिनिधियों के साथ अन्याय है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक मर्यादाओं का भी खुला उल्लंघन है.

विकास निधि का 30-40 प्रतिशत हिस्सा भष्ट्राचार को भेट : Jitu Patwari

इसके साथ ही जीतू पटवारी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि बीजेपी विधायकों को दी गई विकास निधि का 30-40 प्रतिशत भष्ट्राचार को भेट हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसका बड़ा हिस्सा ठेकेदार और नौकरशाहों के बीच कमीशनखोरी के तौर पर बंट रही है. जनहित में महज 30-35 प्रतिशत राशि ही खर्च की जाती है.

जीतू पटवारी ने सरकार से की ये मांग- सभी विधायकों को, चाहे वे किसी भी दल से हों, समान रूप से 15 करोड़ रुपये की विकास निधि प्रदान की जाए. निधि के आवंटन और व्यय की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए, ताकि भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी पर रोक लगाई जा सके. जिन अधिकारियों और ठेकेदारों पर कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के आरोप हैं, उनकी निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular