Haryana Punjab water dispute: पानी को लेकर हरियाणा और पंजाब के बीच तकरार जारी है. पंजाब सरकार ने भाखड़ा नहर के पानी में 5 हजार क्यूसिक की कटौती कर दी है जिससे हरियाणा में जल संकट गहरा गया है. हरियाणा को पहले 9 हजार क्यूसिक पानी दिया जा रहा था लेकिन अब केवल 4 हजार क्यूसिक ही पानी मिल रहा है. जिससे प्रदेश के 7 जिलों में लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है.
Haryana Punjab water dispute: टैंकर से पानी मंगवाने को मजबूर हुए हरियाणा वासी
भाखड़ा नहर से पानी कम मिलने के कारण हरियाणा के अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, जींद, फतेहाबाद, हिसार और सिरसा में जल संकट गहराने लगा है. साथ ही लोगों को पेयजल की परेशानी से भी जूझना पड़ रहा है. परिस्थिति ऐसी हो गई है कि फतेहाबाद, हिसार और सिरसा के कई गांवों में लोग टैंकरों के जरिए पानी मंगवा रहे हैं. एक टैंकर पानी का दाम भी तीन गुणा तक पहुंच गया है.
पंजाब विधानसभा सत्र में पानी पर प्रस्ताव
बुधवार को बीबीएमबी ने हरियाणा के लिए 8,500 क्यूसेक पानी जारी करने के आदेश दिए थे. हरियाणा को पानी जारी करने का बीबीएमबी का फैसला लागू नहीं करने पर अड़ने वाले डैम डायरेक्टर (वाटर रेगुलेशन) इंजीनियर आकाशदीप सिंह को हटा दिया गया है. कल देर शाम सीएम मान ने बैठक कर शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. पांच मई को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र भी होगा. इसमें सरकार पानी पर प्रस्ताव ला सकती है.
पूरे दिन आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया. हरियाणा 8,500 क्यूसेक पानी मांग रहा है, जबकि पंजाब ने कहा कि पीने के लिए 4,000 क्यूसेक पानी दे रहा है.
सीएम मान ने खुद किया निरीक्षण
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने खुद जाकर नंगल डैम पहुंचकर पानी की निकासी की स्थिति का निरीक्षण किया. सीएम ने बीबीएमबी अधिकारियों से बातचीत कर यह सुनिश्चित किया कि हरियाणा को केवल आवश्यकतानुसार ही पानी छोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि ‘मैं इत्थे नक्का देखण आया हां’ यानि यह देखने आया हूं कि हरियाणा को तय मात्रा से अधिक पानी तो नहीं जा रहा है.
ਅੱਜ ਨੰਗਲ ਡੈਮ ਵਿਖੇ BBMB ਦੇ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨਾਲ ਪਾਣੀਆਂ ਦੀ ਵੰਡ ਬਾਰੇ ਗੱਲਬਾਤ ਕੀਤੀ।
ਹਰਿਆਣਾ ਆਪਣੇ ਹਿੱਸੇ ਦਾ ਬਣਦਾ ਪਾਣੀ ਪਹਿਲਾਂ ਹੀ ਵਰਤ ਚੁੱਕਿਆ ਹੈ। ਅਸੀਂ ਮਾਨਵਤਾ ਦੇ ਅਧਾਰ ‘ਤੇ ਹਰਿਆਣੇ ਨੂੰ ਪਹਿਲਾਂ ਹੀ ਪੀਣ ਲਈ ਪਾਣੀ ਦੇ ਰਹੇ ਹਾਂ। ਪੰਜਾਬ ਪਾਣੀ ਦੇ ਸੰਕਟ ਵਿੱਚੋਂ ਗੁਜਰ ਰਿਹਾ ਹੈ, ਸਾਡੇ ਕੋਲ ਹਰਿਆਣੇ ਨੂੰ ਦੇਣ ਲਈ ਇੱਕ ਬੂੰਦ ਵੀ… pic.twitter.com/rqmDxw9d9C
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) May 1, 2025