BIS: ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस), क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून द्वारा दिनांक 22 एवं 23 मई 2025 को होटल सॉलिटेयर, देहरादून में द्विदिवसीय मेंटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उत्तराखंड एवं आसपास के राज्यों से आए मानक क्लबों के मेंटर्स ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया. कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून के निदेशक श्री सौरभ तिवारी द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला.
BIS: क्वालिटी इकोसिस्टम पर विस्तृत चर्चा
बीआईएस के संयुक्त निदेशक श्री सचिन चौधरी ने क्वालिटी इकोसिस्टम पर विस्तृत चर्चा की,श्रीमती नीलम सिंह संयुक्त निदेशक द्वारा लेशन प्लान एक्टिविटी करने गई ,सहायक निदेशक श्री सौरभ चौरसिया ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से मानक क्लबों की गतिविधियों को प्रभावी रूप से संचालित करने की जानकारी दी. इसके अतिरिक्त, श्रीमती सरिता त्रिपाठी एवं श्री बिशन रावत द्वारा स्टैंडर्ड्स प्रमोशन पोर्टल की विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को दी गई.
चर्चाएं, गतिविधियाँ, प्रश्नोत्तरी सत्र तथा कार्यशालाएं आयोजित
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड विधानसभा की सदस्य श्रीमती सविता कपूर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत देहरादून की प्रशासक श्रीमती मधु चौहान उपस्थित रहीं. मुख्य अतिथि श्रीमती कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों में गुणवत्ता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मेंटर्स की भूमिका अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने बीआईएस द्वारा संचालित मानक क्लब योजना की सराहना की और शिक्षकों से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की पहचान एवं भारतीय मानकों के महत्व से अवगत करायें. प्रशिक्षण के दूसरे दिन बीआईएस अधिकारियों द्वारा समूह चर्चाएं, गतिविधियाँ, प्रश्नोत्तरी सत्र तथा कार्यशालाएं आयोजित की गईं, जिनमें मेंटर्स ने सक्रिय सहभागिता दिखाई. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बीआईएस के “गुणवत्ता के प्रति जनजागरूकता अभियान” को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ.
ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS), देहरादून द्वारा 22 एवं 23 मई 2025 को देहरादून में द्विदिवसीय मेंटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड एवं आसपास के राज्यों से आए मानक क्लबों के मेंटर्स ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। @jagograhakjago pic.twitter.com/tMIR02AmIN
— PIB in Uttarakhand (@PIBDehradun) May 23, 2025