Tuesday, March 11, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में युवाओं को 6 माह से 2 वर्ष तक के करवाए...

रोहतक में युवाओं को 6 माह से 2 वर्ष तक के करवाए जाएंगे कंप्यूटर कोर्स, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पंजीकरण

रोहतक : उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा स्थानीय रेडक्रॉस भवन में आरसीआईटी कंप्यूटर सेंटर शुरू कर दिया गया है, जिसके लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पंजीकरण किया जा रहा है।

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि सरकारी स्तर पर बेरोजगार युवाओं के लिए रेडक्रॉस भवन में यह सेंटर शुरू किया गया है, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा आगामी एक जनवरी 2025 से यह कम्प्यूटर सेंटर विधिवत रूप से जिला के युवाओं के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इस कम्प्यूटर सेंटर में प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। कम्प्यूटर सेंटर में रोजगार के लिए प्रयास कर रहे युवाओं को विभिन्न प्रकार के कोर्स करवाए जाएंगे, जिनमें तीन माह से लेकर 2 साल तक का कंप्यूटर कोर्स, टीचर ट्रेनिंग कोर्स भी शामिल है।

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि कम्प्यूटर ट्रेनिंग लेने के इच्छुक युवा स्थानीय रेडक्रॉस भवन में आकर 31 दिसंबर 2024 तक पंजीकरण करवा सकते है। रेडक्रॉस भवन में शुरू किए जा रहे कंप्यूटर सेंटर पर ही युवाओं को प्राथमिक चिकित्सा व सीपीआर का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। युवा किसी भी कार्यदिवस रेडक्रॉस भवन में पंजीकरण करवा सकते है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular