Wednesday, April 30, 2025
Homeदेशआम आदमी को लगा झटका, आज से बढ़े दूध के दाम

आम आदमी को लगा झटका, आज से बढ़े दूध के दाम

milk price hike: एक बार फिर से आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. जाने-माने डेयरी प्रोडेक्ट कंपनी मदर डेयरी ने आज से दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. नई दरें 30 अप्रैल 2025 यानि की आज से दिल्ली एनसीआर समेत देश के सभी राज्यों में लागू हो गई है.

milk price hike:  गर्मी की शुरुआत के साथ दूध की बढ़ी कीमत

दूध की बढ़ती कीमत को लेकर मदर डेयरी के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि बीते कुछ महीनों में दुग्ध उत्पादकों से दूध की खरीद कीमतों में चार से पांच रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. गर्मी की जल्द शुरुआत और लू जैसी स्थितियों के कारण इन लागतों में तेजी आयी है. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मदर डेयरी प्रतिदिन लगभग 35 लाख लीटर दूध की बिक्री करती है, जो इसके अपने बूथों, सामान्य व्यापार और ई-कामर्स प्लेटफार्म्स के माध्यम से होती है.

अधिकारी ने कहा कि म उपभोक्ताओं को गुणवत्ता युक्त दूध की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करने और किसानों की आजीविका को समर्थन देने के प्रति प्रतिबद्ध हैं. यह मूल्य संशोधन बढ़ी हुई लागत का केवल आंशिक भार उपभोक्ताओं पर डालता है, ताकि किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के हितों का संतुलन बना रहे हैं.

दूध की नई कीमत इस प्रकार है

दिल्ली-एनसीआर में टोन्ड दूध (थोक बिक्री) की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 56 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, फुल क्रीम दूध (पाउच) की कीमत 68 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 69 रुपये प्रति लीटर होगी. टोन्ड दूध (पाउच) की कीमत 56 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 57 रुपये जबकि डबल टोन्ड दूध की कीमत 49 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 51 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. मदर डेयरी ने गाय के दूध की कीमत भी 57 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 59 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular